Vinod Mehra के बेटे के साथ सिनेमा में हुई नाइंसाफी! 10 साल से फिल्मों में नहीं मिला लीड रोल
Vinod Mehra Son दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम रहे जिन्होंने अपने दम पर स्टारडम हासिल किया था। लेकिन इसकी तुलना में उनके बेटे रोहन मेहरा (Rohan Mehra) के साथ सिनेमा जगत में काफी नाइंसाफी हुई है। 10 साल से बॉलीवुड में एक्टिव होने के बावजूद उन्हें लीड रोल नहीं मिला।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में 70 से लेकर 80 के दशक में तमाम अभिनेताओं का करियर उड़ान भर रहा था। विनोद मेहरा (Vinod Mehra) भी उनमें से एक सफल एक्टर रहे, जिन्होंने लबे समय तक बतौर अभिनेता अपनी शानदार मूवीज के जरिए ऑडियंस का दिल जीता। इसके साथ ही उनके स्टारडम के चर्चे भी फिल्म इंडस्ट्री में खूब रहे।
विनोद के बेटे रोहन मेहरा (Vinod Mehra Son) पिछले 10 साल से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं, लेकिन वह अपने पिता की तरह स्टारडम हासिल नहीं कर पाए। सिनेमा जगत में उनके साथ एक तरह से नाइंसाफी हुई है, क्योंकि एक दशक के करियर में रोहन को मूवीज में लीड रोल तक नहीं मिला है।
विनोद के बेटे का नहीं मिला स्टारडम
अक्सर देखा जाता है कि स्टार किड्स बहुत कम समय में सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना लेते हैं। लेकिन विनोद मेहरा के बेटे जैसे कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जो लंबे समय तक काम करने के बाद भी स्टारडम के लिए तरह रहे हैं।
ये भी पढ़ें- लीड रोल के लिए तरसती रही Vinod Mehra की ब्यूटीफुल बेटी, बॉलीवुड छोड़ अब दुबई में करती हैं ये काम
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
बेशक रोहन के पिता एक दमदार अभिनेता रहे, लेकिन उनको इस चीज का फायदा नहीं मिल सका। साल 2015 में रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी से बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले रोहन 10 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
2018 में आई सैफ अली खान की मूवी बाजार से एक्टिंग की फील्ड में कदम रखने वाले रोहन मेहरा कई मूवीज और वेब सीरीज में नजर आए हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं-
-
बाजार
-
हम
-
420 आईपीसी
-
अद्भुत
-
फॉर मोर शॉट्स प्लीज (वेब सीरीज)
-
काला (वेब सीरीज)
इन मूवीज और सीरीज में रोहन को कभी लीड रोल नहीं मिला और उनकी पहचान साइड एक्टर के तौर पर बन गई।
नहीं देखा पिता का चेहरा
साल 1990 में विनोद मेहरा का निधन हो गया था, उस वक्त विनोद की दूसरी पत्नी किरण मेहरा प्रेग्नेंट थीं और कुछ महीनों बाद रोहन मेहरा का जन्म हुआ। इस तरह से उन्होंने अपने पिता का चेहरा नहीं देखा। लेकिन कई मौके पर मीडिया इंटरव्यूज में रोहन ने इस बात का जिक्र किया है कि उनके लिए उनके डैड से बड़ी इंस्प्रेशन कोई और नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।