Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीड रोल के लिए तरसती रही Vinod Mehra की ब्यूटीफुल बेटी, बॉलीवुड छोड़ अब दुबई में करती हैं ये काम

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 01:52 PM (IST)

    Vinod Mehra हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार रहे थे। आज बेशक वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी बेटी सोनिया मेहरा (Vinod Mehra Daughter) का नाम काफी चर्चा में रहता है। अपने बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज के लिए वह सबकी फेवरेट हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 4 मूवीज के बाद उन्होंने ने बॉलीवुड से तौबा कर लिया था।

    Hero Image
    विनोद मेहरा की फ्लॉप एक्ट्रेस बेटी (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vinod Mehra Daughter: 70 से 80 दशक तक बतौर अभिनेता विनोद मेहरा ने हिंदी सिनेमा जगत में अपनी छाप छोड़ी। उनके निजी जीवन की दास्तां किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। एक वक्त पर लीड एक्टर के तौर पर पहचान बनाने वाले विनोद करियर के अंत में महज साइड रोल में ही बंधकर रह गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही हाल उनकी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल बेटी सोनिया मेहरा (Soniya Mehra) का हुआ और उनको सिनेमा जगत में कभी लीड रोल नहीं मिला। पिता विनोद मेहरा की तरह सोनिया ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। हालांकि, अपनी बोल्ड और ब्यूटीफुल छवि को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।

    नहीं चला विनोद मेहरा की बेटी का करियर

    वेटरन एक्टर के दौर पर आज भी विनोद मेहरा को याद किया जाता है। बेशक वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन परिवार और पर्सनल लाइफ से जुड़े रोचक किस्सों को लेकर उन्हें याद किया जाता है।

    ये भी पढे़ं- Vinod Mehra के करियर के लिए काल बन गया था ये एक्टर, फिल्मों में छीन लिया था लीड रोल?

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    विनोद की बेटी सोनिया मेहरा ने फिल्मी जगत में अपने पिता का नाम रोशन करने का जिम्मा उठाया था। लेकिन उनको वह स्टारडम नहीं मिल पाया, जिसकी उनको चाह थी। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    साल 2003 में आई फिल्म विक्टोरिया नंबर-203 से उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की 2014 तक वह बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस एक्टिव रहीं। हालांकि, इस दौरान सोनिया को सिर्फ और सिर्फ साइड रोल हरी मिले। उनकी पॉपुलर मूवीज इस प्रकार हैं-

    • विक्टोरिया नंबर-203 (2007)

    • छाया (2012)

    • एक मैं और एक तू (2009)

    • रागिनी एमएमएस-2 (2014)

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस तरह से करीब 7 साल तक सोनिया मेहरा ने बॉलीवुड में काम किया। बेशक उनको एक्टिंग के लिए उतना लाइमलाइट नहीं मिला। लेकिन मौजूदा समय में अपनी बोल्डनेस को लेकर वह काफी जानी जाती हैं। इस मामले में वह दिशा पाटनी और सनी लियोनी जैसी एक्ट्रेसेज से दो कदम आगे मानी जाती हैं। बता दें कि सोनिया विनोद मेहरा की दूसरी पत्नी किरण की बेटी हैं, जब विनोद का निधन हुआ, उस सोनिया मेहरा 2 साल की थीं।

    अब क्या करती हैं सोनिया

    सोनिया मेहरा ने साल रियल स्टेट में बिजनेसमैन कुणाल के साथ शादी रचाई है। अब वह अपने पति के साथ दुबई में रहती है और योगा इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम करती हैं। सोनिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से इसकी जानकारी आसानी से मिल जाती है। रियल लाइफ में वह कितनी ज्यादा हॉट हैं, उसका अंदाजा आप ऊपर दी गई तस्वीरों को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- मौसमी चटर्जी से जलती थीं रेखा, कहा- 'उन्हें लगता था मैं विनोद मेहरा की लाइफ...', फिल्म छीनने का लगाया आरोप