Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसमी चटर्जी से जलती थीं रेखा, कहा- 'उन्हें लगता था मैं विनोद मेहरा की लाइफ...', फिल्म छीनने का लगाया आरोप

    Updated: Sun, 25 May 2025 11:46 AM (IST)

    रेखा और मौसमी चटर्जी के बीच की राइवलरी हिंदी सिनेमा में खूब चर्चा रही। कभी दोनों फिल्म के सेट पर भिड़ गए तो कभी पर्सनल लाइफ में उनके बीच अनबन रही। हाल ही में मौसमी ने रेखा के साथ अपनी राइवलरी के बारे में बात की है और बताया कि उन्हें क्यों लगता था कि वह विनोद मेहरा की लाइफ कंट्रोल कर रही हैं।

    Hero Image
    मौसमी चटर्जी ने रेखा संग राइवलरी पर की बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     फिल्मी दुनिया में हीरोइनों के बीच राइवलरी ने हमेशा से ही खूब सुर्खियां बटोरी हैं। टॉप हीरोइनों के बीच फिल्म के लिए कई बार जंग छिड़ चुकी है। हाल ही में, मौसमी चटर्जी ने रेखा के साथ अपनी राइवलरी के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार रेखा उनसे एक फिल्म का सीन छीनना चाहती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 के दशक में मौसमी चटर्जी सिनेमा की टॉप, मोस्ट डिमांडिंग और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हुआ करती थीं। उसी दौर में रेखा (Rekha) भी टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं। उस दौर में दोनों के बीच खूब राइवलरी हुई। दोनों के बीच का जंग सिर्फ प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल भी रहा।

    मौसमी से जलती थीं रेखा

    एक हालिया इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने बताया कि रेखा को लगता था कि वह विनोद मेहरा की जिंदगी को कंट्रोल कर रही हैं। फिल्मफेयर के साथ बातचीत में मौसमी ने कहा, "रेखा को लगता था कि मैं विनोद मेहरा की जिंदगी को कंट्रोल कर रही हूं क्योंकि वह उनके घर में बैठी हैं और उनकी मां (विनोद मेहरा की मां) मुझे बोलती थीं, 'इंदू (मौसमी), विनोद के कपबोर्ड में से लिफाफा निकाल दो।'"

    यह भी पढ़ें- 17 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस बनी मां, परिस्थिति देखते हुए मांगी अपनी ही बेटी की मौत की दुआ

    इस बारे में मौसमी ने आगे बताया, "इसलिए नेचुरल सी बात है कि वह मुझे पसंद नहीं करती थीं और मै उनकी मां से कहती थी कि आप मुझे क्यों कह रही हैं, वो वहां बैठी है, आप जाओ और लेकर आओ। फिर वह कहती थीं कि मुझे परवाह नहीं। मैं विक्टिम थी। किसी तरह उसे ऐसा लगता था कि विनोद किसी और से ज्यादा मेरी बात सुनता था।"

    Rekha Moushami

    Rekha and Moushumi Chatterjee with Rajesh Khanna in Prem Bandhan - Facebook

    रेखा ने की थी मौसमी से रोल छीनने की कोशिश

    मौसमी चटर्जी ने यह भी बताया कि कैसे रेखा उन्हें देखकर मुंह बनाया करती थीं। एक बार वह रेखा से भिड़ भी गई थीं। इसी इंटरव्यू में उन्होंने रेखा से जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि रेखा ने एक बार उनसे दासी फिल्म छीनने की कोशिश की थी। उन्होंने डायरेक्टर से फिल्म में कास्ट किए जाने की रिक्वेस्ट की, लेकिन डायरेक्टर और बाकी टीम हंसने लगीं। मौसमी ने बताया कि वह इसलिए हंसे होंगे, क्योंकि उन्होंने सोचा होगा कि पूरी कहानी बदलनी पड़ जाएगी।

    मालूम हो कि रेखा और मौसमी चटर्जी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। कहा जाता है कि रेखा और विनोद मेहरा एक-दूसरे को डेट करते थे। ऐसी खबरें थीं कि विनोद की मां रेखा को पसंद नहीं करती थीं। 

    यह भी पढ़ें- बेटी के शव को मुर्दाघर में देख टूट गईं थीं Moushumi Chatterjee, ससुरालवालों ने नहीं चुकाया था अस्पताल का बिल