Shah Rukh Khan की 'जवान' के चलते विजय सेतुपति का बेटा बनने जा रहा हीरो, सूर्या के डेब्यू पर इमोशनल हुए एक्टर
दिग्गज अभिनेता विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की तरह उनके बेटे सूर्या (Surya) भी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी पहली बतौर लीड फिल्म फीनिंक्स (Phoenix) रिलीज होने वाली है। इस बीच अभिनेता ने एक इमोशनल स्पीच में बताया कि सूर्या का डेब्यू जवान मूवी से कैसे कनेक्टेड है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) साउथ सिनेमा के शानदार अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपने अभिनय के दम पर एक खास पहचान बनाई है। अब विजय की तरह उनके बेटे सूर्या (Vijay Sethupathi Son Surya) भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर अभिनय की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं।
मात्र 20 साल की उम्र में विजय सेतुपति के बेटे सूर्या फिल्मी दुनिया में धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म वो भी बतौर लीड एक्टर फीनिक्स (Phoenix) अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है। हाल ही में, विजय सेतुपति अपने बेटे के डेब्यू पर इमोशनल हो गए। उन्होंने फीनिक्स के ऑडियो लॉन्च इवेंट में अपने बेटे के डेब्यू पर रिएक्शन दिया।
जवान से मिली विजय सेतुपति के बेटे को प्रेरणा
विजय सेतुपति ने ऑडियो लॉन्च में बताया कि कैसे शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर मूवी जवान (Jawan) उनके बेटे सूर्या के लिए बतौर एक्शन हीरो डेब्यू करने के लिए एक प्रेरणा बनी। उन्होंने रिवील किया कि सूर्या जवान के सेट पर आया करते थे और यहीं से उनमें एक्शन हीरो बनने की इच्छा जागी और आखिरकार अब वह अपने इस सपने को पूरा करने के करीब हैं।
यह भी पढ़ें- Maharaja एक्टर विजय सेतुपति ने बताया बच्चों संग कैसा है उनका रिश्ता, कहा- मैं खुद को पिता की तरह नहीं दिखाता
Photo Credit - Instagram
बेटे के डेब्यू से इमोशनल एक्टर
विजय सेतुपति अपने बेटे के डेब्यू के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए। अभिनेता को लग रहा है जैसे वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। बकौल अभिनेता, "मुझे ऐसा लगा जैसे मैं उसे पहली बार स्कूल छोड़कर आया था।"
Photo Credit - Instagram
विजय सेतुपति ने आगे कहा, "सूर्या को हमेशा से ही बड़े पैमाने पर एक्शन फिल्में पसंद रही हैं। जब उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई, तो मैंने उनसे कहा कि वे खुद ही फैसला करें। मैंने बस एक बार पूछा कि क्या उन्हें यह पसंद आ रही है, उन्होंने कहा कि हां और मेरे लिए यही काफी था। वह बहुत एडेप्टेबल और सेल्फ अवेयर है। वह अपनी गलतियों पर सोचता है और उनसे सीखता है और यही चीज मुझे गर्व महसूस कराती है।"
मालूम हो कि जवान मूवी में विजय ने खलनायक की भूमिका निभाई थी। वहीं, सूर्या की पहली फिल्म फीनिक्स 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें- Ace X Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई Vijay Sethupathi की मास्टरपीस 'ऐस', दर्शकों के दिलों पर हिट हुई या फेल?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।