King Uncle और Devdas की शूटिंग के समय अकेलेपन से जूझ रहे थे Shah rukh Khan, कहा- 'टॉप पर पहुंचकर ऐसा होता है'
अभिनेता शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ ने दशकों में कई बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। फिल्मों में अपने दूसरे साल में ही शाह रुख खान ने किंग अंकल में जैकी श्रॉफ के साथ अभिनय किया जो उस समय पहले से ही एक स्थापित नाम थे। इस दौरान जग्गू दादा ने शाह रुख खान के अंदर एक चीज नोटिस की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और शाह रुख खान (Shah rukh khan) उन चंद बाहरी लोगों में से हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में आकर अपने दम पर अपने लिए जगह बनाई है। दोनों ने हैप्पी न्यू ईयर, देवदास जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। जग्गू दादा उन चंद लोगों में से हैं जिससे शाह रुख खान की बहुत अच्छी दोस्ती है।
जैकी श्रॉफ ने शाह रुख को अकेला पाया
इस बीच जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने शाह रुख खान की ग्रोथ और एक स्टार बनने की जर्नी पर बात की। विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में जैकी ने बताया कि किंग अंकल की शूटिंग के दौरान शाह रुख काफी अलग-थलग रहते थे और बहुत अकेलापन महसूस करते थे। जैकी ने बताया कि हर एक्टर की लाइफ में ऐसा एक फेज आता है जिसमें वो खुद को तन्हा औऱ अकेला पाता है।
यह भी पढे़ं: King में नजर आएगा ये वर्सेटाइल एक्टर, शाह रुख खान ने खुद कॉल करके दिया ऑफर
फिल्म किंग अंकल में साथ किया था काम
जब उनसे पूछा गया कि किंग अंकल से लेकर देवदास तक शाह रुख की ग्रोथ में उन्होंने क्या नोटिस किया? इस पर जैकी ने कहा,"अकेलापन" किंग अंकल में शाह रुख ने उनके छोटे भाई की भूमिका निभाई थी। जैकी ने कहा, 'हर एक्टर को एक अकेलापन महसूस होना चाहिए, मेरे को बोला था ये किसी ने। तो मैंने उसे वहां अकेले बैठे देखा। वह मेरे छोटे भाई का किरदार निभा रहा था। उस समय वो सम्मानजनक, अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने वाला और करिश्माई और आकर्षक था। लेकिन अलग-थलग। जैसे मैं अलग-थलग था, वह भी अलग-थलग था। मुझे वो वाइब्स पसंद आईं।'
मेरे छोटे भाई जैसा है - जैकी
इसके बाद उन्होंने फिल्म देवदास में शाह रुख के साथ काम करने के बारे में बात की। जैकी ने कहा, "देवदास से पहले भी हमने कई फिल्मों की। वन 2 का फोर किया और एक-दो फिल्में कीं। लेकिन देवदास में वो नॉर्मल था। मेरे लिए तो मेरा भाई था, छोटा भाई जो मैंने देखा। वही लड़का जो मैंने देखा था कि अकेले कोने में बैठा है। रोल भी वैसा था देवदास का, और मैं जैसा हूं वैसा ही था उसके साथ। जैकी ने यह स्वीकार किया कि शीर्ष पर आते-आते हर कोई अकेला पड़ जाता है और उसे ये महसूस होने लगता है।
इन फिल्मों में साथ किया काम
बता दें कि शाह रुख खान और जैकी श्रॉफ ने त्रिमूर्ति, किंग अंकल, वन 2 का 4, देवदास और हैप्पी न्यू ईयर जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। अगर खबरों की मानें तो जैकी और शाह रुख सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित किंग (King) में फिर से साथ काम करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म से सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी। उनकी अलावा इसमें कई सितारों की भरमार है जिनमें जयदीप अहलावत, सौरभ शुक्ला, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और दीपिका पादुकोण आदि के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।