King में नजर आएगा ये वर्सेटाइल एक्टर, शाह रुख खान ने खुद कॉल करके दिया ऑफर
King Cast: अभिनेता शाह रुख खान की आने वाली फिल्म किंग को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस बीच खबर आ रही है कि किंग में हिंदी सिनेमा के एक वर्सेटाइल एक्टर की एंट्री कन्फर्म हो गई है। कमाल की बात ये है कि इस एक्टर को खुद शाह रुख ने कॉल करके ऑफर दिया था।
शाह रुख खान की अपकमिंग मूवी किंग- (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पठान फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) आने वाले समय में भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। सिद्धार्थ शाह रुख की अपकमिंग मूवी किंग (King) का डायरेक्शन कर रहे हैं। लंबे वक्त ये मूवी अपनी स्टार कास्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अब खबर आ रही है कि हिंदी सिनेमा के एक वर्सेटाइल एक्टर की एंट्री कन्फर्म हो गई है।
जिसका खुलासा खुद उस अभिनेता ने किया है और बताया है कि उसे इस मूवी का ऑफर शाह रुख खान ने कॉल कर के दिया है। आइए जानते हैं कि वो फिल्म कलाकार कौन सा है।
किंग में हुई इस एक्टर की एंट्री कन्फर्म
बेटी सुहाना खान के साथ शाह रुख खान फिल्म किंग के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर धूम मचाते हुए नजर आएंगे। किंग की कास्ट को लेकर बीते समय से लगातार सुर्खियां तेज हैं। अब एक बड़े एक्टर ने इस मूवी में एंट्री ली है और अपनी कन्फर्मेशन का खुलासा किया है। एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पाताल लोक वेब सीरीज फेम अभिनेता जयदीप अहलावत ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह शाह रुख खान की आने वाली फिल्म किंग का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा है-
ये भी पढ़ें- King Cast: शाह रुख खान की किंग में सितारों का साम्राज्य, बेटी Suhana Khan के अलावा ये है पूरी कास्ट?
शाह रुख खान साहब बड़े लंबे समय से इस बात का (किंग में शामिल करने के लिए) विचार कर रहे थे। लेकिन फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद थोड़ा हिचकिचा रहे थे कि छोटा पार्ट है कैसे बात बनेगी। लेकिन खान साहब खान साहब हैं एक दिन उनका कॉल आता है कि मुझे कुछ बात करनी है और भला उनकी बात को कौन टाल सकता है। इस तरह से हमारी बात हुई और मुझे किंग में काम मिला।
इस तरह से जयदीप अहलावत ने खुद इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है कि वह आने वाली हिंदी फिल्म किंग में अहम भूमिका अदा करते दिखेंगे।
किंग की बड़ी स्टार कास्ट
जयदीप अहलावत का नाम किंग को लेकर पहले से चर्चा में बना रहा है। गौर किया शाह रुख खान की इस मूवी की स्टार कास्ट की तरफ तो उसमें अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, सुहाना खान और सौरभ शुक्ला जैसे कई कलाकार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।