Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 साल बाद अगर बने Karan-Arjun का रीमेक, कौन निभाएगा सलमान खान-शाह रुख खान का किरदार?

    Updated: Tue, 27 May 2025 04:13 PM (IST)

    निर्देशक राकेश रोशन ने 90 के दशक में करण-अर्जुन (Karan-Arjun) जैसी एक कल्ट फिल्म बनाई जो फैंस के दिलों में आज भी बसती है। सलमान खान और शाह रुख खान जैसे सुपरस्टार्स से सजी इस ब्लॉकबस्टर का अगर आज की डेट में रीमेक बनता है तो वो कौन से कलाकार हो सकते हैं जो इन दो दिग्गजों की जगह लेंगे।

    Hero Image
    90 के दशक की करण-अर्जुन फिल्म (फोटो क्रेडिट- IMDb)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण-अर्जुन हिंदी सिनेमा की वो फिल्म है, जिसे जितनी बार देख लें फिर भी कम लगता है। राकेश रोशन का परफेक्ट डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले, राखी गुलजार, सलमान खान, शाह रुख खान और अमरीश पुरी जैसी तमाम स्टार कास्ट की कमाल की अदाकारी। 90 के दशक की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के रीमेक को लेकर लंबे समय से चर्चा चली आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर करण-अर्जुन (Karan Arjun) को दोबारा से बनाया जाए तो उसमें सलमान और शाह रुख की भूमिका कौन दो कलाकार निभाएंगे, ये बड़ा सवाल है। ऐसे में आइए आज हम अनुमान लगाते हैं कि सिनेमा जगत का अगल करण और अर्जुन कौन हो सकता है। 

    कौन बन सकता है नया करण-अर्जुन

    1995 में रिलीज होने वाली करण-अर्जुन सलमान खान और शाह रुख खान के करियर की सबसे सफल मूवी मानी जाती है। ऐसे में इन दोनों को फिल्म के रीमेक से रिप्लेस करना बड़ा मसला है। खैर सोचने में क्या जाता है, सोच लो तो आप दूसरा ताज महल बना सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Karan Arjun के 'शमशेर सिंह' का बेटा पिता की तरह नहीं बन पाया सिनेमा का सूरमा, TV शोज में कर चुका है काम

    इसी आधार पर हम आपको बता दें कि अगर करण-अर्जुन फिल्म को नए जमाने के साथ बनाया जाए तो उसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन जैसे कलाकार नजर आ सकते हैं। जी हां, सिद्धार्थ और वरुण की जोड़ी न्यू जेनेरेशन की करण-अर्जुन की जोड़ी से कम नहीं है। निर्माता करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में दोनों ने एक साथ काम कर अपने हुनर का प्रमाण दिया था।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    सिद्धार्थ में कहीं न कहीं शाह रुख खान का थोड़ा सा चार्म नजर आता है, जबकि वरुण कई मौके पर ये साबित कर चुके हैं कि सलमान को पर्दे उनसे अच्छी तरीके से कोई ऐर नहीं पेश कर सकता है। उदाहरण के लिए आप जुड़वा 2 फिल्म को देख सकते हैं। अन्य कास्ट डिटेल्स इस प्रकार है-

    • राखी गुलजार- स्मिता जयकर

    • काजोल- कृति सेनन

    • ममता कुलकर्णी- वामिका गब्बी

    • अमरीश पुरी- प्रकाश राज

    राकेश रोशन की क्या चाह?

    कुछ समय पहले करण-अर्जुन को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया था। उस दौरान राकेश ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि करण-अर्जुन को दोबारा बनाने का कोई प्लान नहीं है। लेकिन अगर किसी नई कास्ट के बारे में सोच-विचार किया जाए तो ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से बेहतर ऑनस्क्रीन करण-अर्जुन का कोई और विकल्प नहीं है। 

    ये भी पढ़ें- जब एक्टर्स से परेशान हो गए थे Rakesh Roshan, पत्नी ने लगाई कलाकारों को फटकार, तब बनी 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म