Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karan Arjun के 'शमशेर सिंह' का बेटा पिता की तरह नहीं बन पाया सिनेमा का सूरमा, TV शोज में कर चुका है काम

    हिंदी सिनेमा में कई खलनायक बने जिन्होंने अपनी भूमिका से बड़े पर्दे पर खौफ भर दिया। एक अभिनेता करण-अर्जुन (Karan Arjun) में शमशेर सिंह की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जैक गौड़ (Jack Gaud) भी हैं। क्या आपको पता है कि जैक के बेटे भी अभिनय की दुनिया में एक्टिव हैं। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 13 May 2025 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    इस खलनायक का बेटा भी है एक्टर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोई भी फिल्म बिना खलनायक के अधूरी है। कोई भी कलाकार हीरोगीरी तभी दिखा पाता है, जब उसके सामने खलनायक हो। फिल्मी जगत में ऐसे कई खलनायक आए, जो बड़े हीरो न सही लेकिन खलनायिकी से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    90 के दशक में सिनेमा में कई खलनायक आए जिन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। इनमें से एक अभिनेता जैक गौड़ (Jack Gaud) भी हैं जिन्हे सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 1995 में रिलीज हुई राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन (Karan Arjun) से मिली।

    इस फिल्म से मिली पॉपुलैरिटी

    जैक गौड़ ने अपना करिय साल 1984 में फिल्म इंसाफ कौन करेगा से की थी। इसके बाद वह 3डी सामरी, शीला, वतन के रखवाले और तेजाब समेत कई फिल्मों में नजर आए। उन्हें पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म तूफान में डाकू जग्गा से पॉपुलैरिटी मिली और फिर करण अर्जुन में शमशेर सिंह की भूमिका से। फिर वह कुछ फिल्मों में खलनायक बने, किसी में पुलिस इंस्पेक्टर। 

    यह भी पढ़ें- Sholay के 'सांभा' की बड़ी बेटी आज फिल्मी दुनिया में हैं बड़ी स्टार, विदेशों में भी लहराया है सफलता का झंडा

    Jack Gaud

    Photo Credit - X

    जैक गौड़ की बेस्ट फिल्में

    • इंसाफ कौन करेगा
    • वतन के रखवाले
    • गंगा जमुना सरस्वती
    • तेजाब
    • प्यार का मंदिर
    • तूफान
    • जुर्म
    • बंद दरवाजा
    • धर्म संकट
    • बेटा
    • कसक
    • सुहाग
    • जुड़वा

    आखिरी बार जैक गौड़ को 'वन 2 का फोर' में नजर आए थे।

    बेटा बढ़ा रहा पिता की विरासत को आगे

    20 साल से ज्यादा समय फिल्मी दुनिया में बिताने के बाद सिर्फ 42 साल की उम्र में उनका 8 जून 2000 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। आज भले ही जैक इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके बेटे अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, फिल्मी दुनिया में नहीं बल्कि टीवी जगत में।

    Amit Jack Gaud

    Jack Gaud Son Amit with Jackie Shroff - Instagram

    इन टीवी शोज में काम कर चुके हैं जैक के बेटे

    जी हां, जैक गौड़ के बेटे अमित जैक टीवी के अभिनेता हैं। उन्होंने लाल इश्क, कसम से, राज, चुल, शिकारी जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है। वह वेब सीरीज शौर्य-न्यूफ्लिक्स में भी नजर आए हैं। वह सीरीज और शोज में छोटा-मोटा रोल करके अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के खलनायक की बेटी खूबसूरती में माशाल्लाह, Bold लुक से लगाती हैं आग, इस फील्ड में छाप रहीं नोट