Housefull 5 में Jackie Shroff का ये डायलॉग नहीं था स्क्रिप्ट का हिस्सा, डायरेक्टर ने किया खुलासा
साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 (Housefull 5) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में जैकी श्रॉफ ने अपने बेटे टाइगर श्रॉफ के मशहूर डायलॉग छोटी बच्ची हो क्या को नए अंदाज में बोला है जो खूब चर्चा में है। निर्देशक तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) ने इसके बारे में अब बड़ा खुलासा किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी मूवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। मेकर्स अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ इसे सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में खुलासा किया गया था कि अलग-अलग थिएटर में दर्शकों को आखिरी की 20 मिनट अलग देखने को मिलेगी और कातिल भी अलग होगा। फिल्म का ट्रेलर कई वजह से चर्चा में रहा है। जैकी श्रॉफ ने एक डायलॉग अलग अंदाज में बोला, जिसकी खूब चर्चा चल रही है।
फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी ने जैकी श्रॉफ के वायरल डायलॉग के बारे में एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। पहले बता दें कि ट्रेलर में उन्होंने 'छोटी बच्ची हो क्या' डायलॉग को एक नए अंदाज के साथ पेश किया है। हाउसफुल 5 में यह डायलॉग आपको हंसाने का काम करेगा। आपको यह सुनने के बाद लग रहा होगा कि ये डायलॉग आपने पहले भी सुना है। दरअसल, टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती में यह डायलॉग कृति सेनन के लिए बोला था, जिसे काफी पसंद किया गया था। अब बेटे के डायलॉग को जैकी श्रॉफ ने अनोखे अंदाज में बोला है।
स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था यह डायलॉग
हाउसफुल 5 के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने फिल्म और इसके डायलॉग के बारे में बात करते हुए कई खुलासे किए हैं। उन्होंने जैकी श्रॉफ के बोले गए सबसे पॉपुलर डायलॉग के बारे में बताया कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं है। आइए जानते हैं कि यह डायलॉग फिल्म का हिस्सा कैसे बना और इसे नए अंदाज में पेश करने का विचार किसका था।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Housefull 5 में कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री! थिएटर जाने से पहले जानिए पूरी कहानी
इंडिया टूडे को दिए हालिया इंटरव्यू में तरुण मनसुखानी ने इस डायलॉग के पीछे की कहानी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'यह स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था और मेरे लिए ये बस मौके पर हुआ था। हमने सोचा था कि एक्शन सीक्वेंस कैसा होगा और बस उसके ऊपर काम करना शुरू कर दिया। फिर मैं थाईलैंड के एक्शन डायरेक्टर्स के साथ बात कर रहा था और एक प्वाइंट पर हमे लगा कि कार एख बच्चे को टक्कर मारती है और आप उस तरह का उत्साह महसूस करते हैं। जब मैंने कहा कि एक बच्चे को टक्कर मारता है, तो मेरे दिमाग में यह लाइन एक बल्ब की तरह चमक उठी।'
Photo Credit- Instagram
जैकी श्रॉफ ने कैसी दी प्रतिक्रिया?
टाइगर श्रॉफ की आइकॉनिक लाइन का इस्तेमाल करने पर जैकी श्रॉफ की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, 'उन्हें पता है कि इस डायलॉग के जरिए उनके बेटे ने एक आइकॉनिक पल स्क्रीन पर गुजारा है। ऐसे में हम इसके साथ मजा क्यों नहीं करेंगे। वैसे भी नकल करना चापलूसी का सबसे बेहतरीन तरीका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।