Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ace X Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई Vijay Sethupathi की मास्टरपीस 'ऐस', दर्शकों के दिलों पर हिट हुई या फेल?

    Ace X Review तमिल सिनेमा की एक और मास्टरपीस फिल्म ऐस सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। महाराजा एक्टर विजय सेतुपति ने अपनी सादगी भरी अदाकारी से दर्शकों का दिल फिर से जीता है या नहीं चलिए आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग ऐस को लेकर क्या रिएक्शन दे रहे हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 23 May 2025 10:35 AM (IST)
    Hero Image
    विजय सेतपति की ऐस मूवी का एक्स रिव्यू। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vijay Sethupathi Movie Ace X Review: महाराजा के बाद एक बार फिर विजय सेतुपति सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं। इस बार उन्होने बोल्ड कन्नन बनकर बड़े पर्दे पर एंट्री मारी है। फिल्म आज यानी 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को देखकर जनता ने अपना क्या फैसला सुनाया है, चलिए आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय सेतुपति ने 2025 की शुरुआत एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से कर दी है। ऐस इन तीनों जॉनर को एक साथ लाने वाली फिल्म है, जिसके ट्रेलर ने लोगों के बीच खूब उत्सुकता बढ़ाई थी। दो साल में बनकर तैयार हुई तमिल फिल्म ऐस का निर्देशन अरुमुगा कुमार ने किया है।

    सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा गया है। अब जानते हैं कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आ रही है? चलिए आपको सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन के बारे में बताते हैं।

    विजय और योगी बाबू की केमिस्ट्री लाजवाब

    एक यूजर ने विजय सेतुपति की फिल्म ऐस को 5 में से तीन रेटिंग दी है। एक यूजर ने कहा, "ऐस 3/5 एक मजेदार, एक्शन, हंसी का दंगा है जिसमें कोई दिखावा नहीं है क्योंकि इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। इसमें कोई लॉजिक तर्क नहीं है और ह्यूमर पूरे समय चलता रहता है। विजय सेतुपति और योगी बाबू के बीच एक बेहतरीन केमिस्ट्री है।

    वन-लाइनर और कॉमेडी बेहतरीन है। कोई अश्लीलता या हिंसा नहीं, यह टाइम पास मनोरंजन की तलाश करने वाले परिवारों के लिए एकदम सही है। अरुमुगुकुमार ने फिल्म को शानदार तरीके से पैक किया है और इसमें कोई भी सुस्त पल नहीं है। रुखमणि इस भूमिका के लिए बढ़िया हैं। सैम सी ऐस का म्यूजिक शानदार है। कुल मिलाकर यह इस वीकेंड देखने लायक है।"

    यह भी पढ़ें- IMDb से 9.8 रेटिंग पाने वाली इस धांसू क्राइम थ्रिलर ने रिलीज होते ही मचाई सनसनी, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी

    ब्लॉकबस्टर है ऐस मूवी?

    एक यूजर ने कहा, "ऐस का पहला रिस्पॉन्स ब्लॉकबस्टर है। फर्स्ट हाफ में सुपर कॉमेडी और सेकंड हाफ में शानदार थ्रिलिंग चोरी। विजय सेतुपति ने रुखमणि वसंत और योगी बाबू के साथ कमाल कर दिया।"

    Vija Sethupathi Ace

    इसी तरह कई यूजर्स ने इस फिल्म को फैमिली एंटरटेनर बताई है। लोग इसे शानदार फिल्म बता रहे हैं। अब देखना होगा कि पहले दिन यह फिल्म कितना कमा पाएगी।

    यह भी पढ़ें- SS Rajamouli ने की 'Tourist Family' की जमकर तारीफ, IMDb पर मिल चुकी है 8.6 की रेटिंग