‘मैंने वायरल नहीं किया…’ Vidya Balan ने AI-जनरेटेड वीडियो से झाड़ा पल्ला, स्कैम से बचने की दी नसीहत
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दे चुकी हैं। एक्टिंग के अलावा अभिनेत्री सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने अपना एक फेक वीडियो खुद शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से इस तरह की एआई-जनरेटेड वीडियो से सावधान रहने की सलाह दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत विद्या बालन लोगों के दिलों पर राज करती हैं। सिनेमा में रुचि रखने वालों ने उनकी हिट फिल्मों को जरूर देखा होगा। सोशल मीडिया के जमाने में एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस की कुछ वीडियो वायरल हो रही हैं। अब इन फेक और एआई जेनरेटेड वीडियो पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है।
मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने लोगों को चेतावनी देते हुए एक पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि उनके कुछ AI-जनरेटेड वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनसे उनका कोई लेना-देना नहीं है। एक्ट्रेस ने एक नोट शेयर कर इस तरह की फर्जी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विद्या बालन की वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में विद्या बालन को कहती हैं कि 'हाय, मैं हूं आपकी फेवरेट विद्या बालन...' लेकिन इस वीडियो पर उन्होंने स्कैम अलर्ट का टैग लगाया होता है। जब वीडियो को ध्यान से देखते हैं, तो पता चलता है कि ये एआई वर्जन है और इसमें एक्ट्रेस के हिलते हुए होंठ भी फेक लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जब बिना स्क्रिप्ट पढ़ें ही एक्ट्रेस ने मूवी को कह दिया हां, तीसरे पार्ट तक सुपरहिट हो गई फिल्म फ्रैंचाइजी
View this post on Instagram
विद्या ने लोगों को सचेत करते हुए इस वीडियो के साथ एक नोट लिखा है। उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा, 'सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर इस तरह के कई वीडियो चर्चा में बने हुए हैं, लेकिन मैं साफ कर देती हूं कि ये सभी वीडियो AI-जनरेटेड और फर्जी हैं।'
एक्ट्रेस नहीं करती वायरल वीडियो के कंटेंट का समर्थन
विद्या ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'इन वीडियो को बनाने या फैलाने में मेरा कोई योगदान नहीं हैं और मैं इस तरह के कंटेंट का समर्थन नहीं करती हूं। इनमें किए गए किसी भी तरह के दावे का मुझसे कोई संबंध नहीं है। मैं सभी से अपील करती हूं कि इस तह की किसी भी जानकारी पर विश्वास करने से पहले सच्चाई की जांच जरूर कर लें। साथ ही, इस तरह के गुमराह करने वाले AI वीडियो से सतर्क रहें और इनके जाल में फंसने की भूल न करें। इससे पहले भी रश्मिका मंदाना, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह जैसे सितारों के डीपफेक वीडियो वायरल हो चुके हैं।
Photo Credit- Instagram
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 में देखा गया। बता दें कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
ये भी पढ़ें- Toaster Teaser: कंजूसी की भी हद होती है! Rajkummar Rao के टोस्टर के पीछे शादी में मचेगा बवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।