‘बनाना या बिगाड़ना उनके ऊपर था…’ Pratik Gandhi ने बताया Vidya Balan के साथ पहले किसिंग सीन का अनुभव
प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) किरदार की जरूरत के हिसाब से खुद को बदलने का हुनर रखते हैं। जल्द ही वह नेटफ्लिक्स की फिल्म धूम धाम में अभिनेत्री यामी गौतम के साथ नजर आएंगे। इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ अपने पहले किसिंग सीन का अनुभव शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में रोमांटिक सीन्स से जुड़े किस्से खूब सुनने को मिलते हैं। कई अभिनेता बता चुके हैं कि बड़े पर्दे पर नजर आने वाले किसिंग सीन करना इतना आसान भी नहीं होता है, जितना लगता है। अपने से सीनियर कलाकार के साथ जब ऐसा कोई रोल करना हो, तो घबराहट और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा ही एक किस्सा एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने शेयर किया है। उन्होंने विद्या बालन के साथ फिल्म में उनके पहले किसिंग सीन को याद किया है।
प्रतीक गांधी बेहद जल्द नेटफ्लिक्स की फिल्म धूम धाम (Dhoom Dham) में यामी गौतम के साथ नजर आएंगे। इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें उनका किरदार एक पति का होता है, जो अपनी पत्नी का असली रूप देखकर दंग रह जाता है। फिल्म की कहानी में एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिलेगी।
प्रतीक ने इस फिल्म में किया था विद्या के साथ किसिंग सीन
अभिनेता प्रतीक गांधी ने फिल्म 'दो और दो प्यार' में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ काम किया है। अब उन्होंने लेहरेन के साथ एक इंटरव्यू में विद्या के साथ अपने पहले किसिंग सीन का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक्ट्रेस ने उन्हें सहज बनाने में मदद की थी।
ये भी पढ़ें- Dhoom Dhaam से पहले देख डालिए Yami Gautam की ये बेस्ट मूवीज, अकेले हीरो पर भारी पड़ी हैं एक्ट्रेस
Photo Credit- Jagran
एक्ट्रेस ने की थी प्रतीक की मदद
एक्टर ने विद्या बालन के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए कहा, 'मैंने सीन से पहले पूछा था कि किसी भी चीज को दिखाने के कई तरीके होते हैं। आप मुझे बताएं, और मैं आपको कुछ अलग ऑप्शन दे सकता हूं।लेकिन वह बिल्कुल स्पष्ट थीं कि वह क्या दिखाना चाहती हैं और कैसे। मैंने इससे पहले कभी किसिंग सीन नहीं किया था। हालांकि, उन्होंने जिस तरह से पूरी चीज को संभाला वह शानदार था। एक दिग्गज कलाकार के तौर पर इसे बनाना और बिगाड़ना पूरी तरह से उनके हाथ में था।
Photo Credit- Instagram
विद्या बालन के स्वभाव की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे बताया कि वह बहुत खुशमिजाज हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान चीजों को बिल्कुल हल्का-फुल्का बना दिया। यही कारण था कि हमने उस सीन को बिल्कुल हंसते-हंसते शूट किया था।
कब रिलीज होगी धूम धाम फिल्म?
प्रतीक गांधी और यामी गौतम स्टारर धूम धाम फिल्म 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में एजाज खान और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- Dhoom Dhaam Trailer: सुहागरात पर ही यामी गौतम ने पति को दिखा दिया अपना असली रूप, ट्रेलर देख नहीं रुकेगी हंसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।