Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhoom Dhaam Trailer: सुहागरात पर ही यामी गौतम ने पति को दिखा दिया अपना असली रूप, ट्रेलर देख नहीं रुकेगी हंसी

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 04:40 PM (IST)

    यामी गौतम (Yami Gautam) की मोस्ट अवेटेड फिल्म धूम धाम (Dhoom Dhaam Trailer) को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। टीजर के बाद मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है। इसमें यामी का दमदार किरदार देखने को मिल रहा है। उनके पति का रोल अभिनेता प्रतीक गांधी ने निभाया है। आइए जानते हैं कि ट्रेलर को सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है।

    Hero Image
    धूम धाम फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) हर तरह के किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म धूम धाम (Dhoom Dhaam) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसमें उनके साथ प्रतीक गांधी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। टीजर में शादी की पहली रात की भागदौड़ को दिखाया गया और अब फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि धूम धाम के ट्रेलर में क्या कुछ देखने को मिला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामी गौतम ने कोयल का किरदार निभाया है और प्रतीक गांधी वीर नाम के लड़के की भूमिका में नजर आए। ट्रेलर की शुरुआत में देखने को मिलता है कि सुहागरात के दिन कपल रोमांस शुरू करने ही वाले थे कि अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई देती है। वीर को पता चलता है कि उसकी पत्नी को बंदूक चलाना और मदर-सिस्टर की गालियों का इस्तेमाल करना बखूबी आता है। वह थोड़ा हैरान होता है, लेकिन उसे एक के बाद एक नए सरप्राइज मिलते हैं। कभी यामी गुंडों से लड़ती नजर आती हैं, तो कभी तेजी से गाड़ी चलाती हैं। 

    ट्रेलर में मिला कॉमेडी का फुल डोज

    ट्रेलर देखने के बाद शायद ही आप अपनी हंसी पर काबू कर पाएंगे। कोयल का खूंखार अंदाज देखकर उनके पति वीर शॉक्ड रह जाते हैं। इसके अलावा, ट्रेलर में सुनाई देने वाले कई डायलॉग सुनने में बेहद रोचक लगते हैं। धूम धाम के ट्रेलर में एक नाम चार्ली का भी सुनाई देता है। ट्रेलर में एक सवाल भी सुनने को मिला कि चार्ली कहां है? इस सवाल से इतना साफ हो गया है कि चार्ली का संबंध यामी गौतम की पिछली जिंदगी से जरूर रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्ट्रेस के फैंस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- 'रिश्ते के लिए हमें DM न करें...', Dhoom Dhaam से शादी के लिए तैयार यामी गौतम और प्रतीक गांधी

    फिल्म की स्टार कास्ट 

    धूम धाम फिल्म में यामी गौतम और प्रतीक गांधी लीड रोल में नजर आएंगे। यामी एक लड़की कोयल का किरदार निभाती हैं, जिसे धाकड़ और बहादुर दिखाया गया है। वहीं, दूसरी ओर प्रतीक वीर नाम के लड़के के कैरेक्टर में नजर आएंगे, जो थोड़ा डरपोक सा होता है। ट्रेलर में इन दोनों के अलावा, एजाज खान और प्रतीक बब्बर का रोल भी देखने को मिलता है। अरैंज मैरिज में धूम धाम दिखाने वाली यह एक अनूठी प्रेम कहानी को दिखाने वाली फिल्म है, जिसे सीधा ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। 

    Photo Credit- Instagram

    कब रिलीज होगी धूम धाम फिल्म 

    ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धूम धाम फिल्म को रिलीज किया जाएगा। एक्शन और रोमांटिक-कॉमेडी आधारित इस मूवी का प्रीमियर 14 फरवरी 2025 (Dhoom Dhaam Release Date) को होगा। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी ऋषभ सेठ ने निभाई है।

    ये भी पढ़ें- Dhoom Dhaam Teaser: शादी का मंडप बना जंग का मैदान! यामी गौतम की फिल्म 'धूम-धाम' का धमाकेदार टीजर आउट