Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhoom Dhaam से पहले देख डालिए Yami Gautam की ये बेस्ट मूवीज, अकेले हीरो पर भारी पड़ी हैं एक्ट्रेस

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 02:50 PM (IST)

    यामी गौतम (Yami Gautam) की आगामी फिल्म का ट्रेलर धूम धाम बहुत पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर आउट होने के बाद से ही बज बनना शुरू हो गया है। अगर आप भी धूम धाम देखने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको यामी के पिछले काम को भी देखना बनता है। यहां हम आपको उनकी बेस्ट फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं।

    Hero Image
    यामी गौतम की बेस्ट मूवीज की लिस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यामी गौतम सिनेमा की उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो स्क्रीन्स पर स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर के लिए जानी जाती हैं। भले ही उनकी साल में ज्यादा फिल्में रिलीज नहीं होती हैं, लेकिन जब भी बड़े पर्दे पर आती हैं, धमाल मचा देती हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म धूम धाम (Dhoom Dhaam) को लेकर चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामी गौतम की आगामी कॉमेडी ड्रामा धूम धाम (Dhoom Dhaam) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर में उनकी और प्रतीक गांधी की केमिस्ट्री तो लाजवाब है ही, साथ ही यामी का धाकड़ अंदाज ने भी दर्शकों को खुश कर दिया है। यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है।

    अगर आप धूम धाम देखने की सोच रहे हैं तो आपको इससे पहले यामी की कुछ बेहतरीन फिल्मों को भी देख लेना चाहिए जिसे IMDb पर अच्छी रेटिंग मिली है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।

    आर्टिकल 370 (Article 370)

    आदित्य धर निर्मित फिल्म आर्टिकल 370 में यामी गौतम ने लीड रोल निभाया था। यह वुमन सेंट्रिक फिल्म उन चुनिंदा मूवीज में से एक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था। पॉलिटिकल ड्रामा को 7.8 रेटिंग मिली है।

    OTT- नेटफ्लिक्स

    Yami Gautam

    विक्की डोनर (Vicky Donor)

    यामी गौतम की मस्ट वॉच फिल्मों में नंबर पर कॉमेडी ड्रामा विक्की डोनर है। आयुष्मान खुराना (Aayushmann Khurrana) की फिल्म में यामी ने आशिमा का किरदार निभाया था। इस फिल्म को IMDb पर 7.8 रेटिंग मिली है।

    OTT- अमेजन प्राइम वीडियो

    यह भी पढ़ें- पिता को पहला नेशनल अवॉर्ड मिलता देख भर आईं Yami Gautam की आंखें, बोलीं- मैंने आपका संघर्ष देखा है

    बाला (Bala)

    यामी गौतम ने 2019 में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बाला में काम किया था। एक सुंदर पति की तलाश में यामी का पाला एक गंजे से शादी होती है। इस कॉमेडी ड्रामा का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था। इसे 7.3 रेटिंग मिली है।

    OTT- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    Yami Gautam Movie

    Yami Gautam with Ayushmann Khurrana in Bala Movie - IMDb

    ए थर्सडे (A Thursday)

    यामी गौतम रोमांस और कॉमेडी ड्रामा के अलावा एक सस्पेंस थ्रिलर में भी जान फूंक चुकी हैं। 2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ए थर्सडे को काफी पसंद किया गया था। एक प्लेस्कूल टीचर कैसे और क्यों 16 बच्चों को होस्टेज बनाती है, इसकी कहानी दिखाई गई है। इसमें भी यामी फीमेल लीड बनीं। इसे IMDb पर 7.6 रेटिंग मिली है।

    OTT- डिज्वी प्लस हॉटस्टार

    चोर निकल के भागा (Chor Nikal Ke Bhaga)

    क्राइम थ्रिलर चोर निकल के भागा भी यामी की बेस्ट फिल्मों में शुमार है। भले ही लीड रोल में सनी कौशल भी हैं, लेकिन यामी के कैरेक्टर को उनसे ज्यादा मजबूत दिखाया गया है। इस फिल्म को 7.2 रेटिंग मिली है।

    OTT- नेटफ्लिक्स

    यह भी पढ़ें- Yami Gautam के पति आदित्य धर ने शेयर की बच्चे की पहली फोटो, गोद में बेटे को लिए नजर आईं Vedu ki Mummy