Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब बिना स्क्रिप्ट पढ़ें ही एक्ट्रेस ने मूवी को कह दिया हां, तीसरे पार्ट तक सुपरहिट हो गई फिल्म फ्रैंचाइजी

    फिल्म के हिट या फ्लॉप होने की साइंस को आजतक कोई नहीं समझ पाया है। कलाकारों के लिए किसी फिल्म को साइन करना अंधेरे में तीर चलाने जैसा होता है। कुछ कलाकार अपनी मूवीज में अपनी पसंद के साथ रिस्क लेते तो कुछ नहीं लेते। आज हम आपक Vidya Balan की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जिसकी स्क्रिप्ट तक पूरी तरह से नहीं पढ़ी थी।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 15 Feb 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही विद्या बालन हो गईं थी तैयार (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विद्या बालन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री की युनिक एक्टिंग के दीवाने उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेकरार रहते हैं। विद्या बालन लीक से हटकर फिल्म करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी ये खास पहचान मूवीज का च्वॉइस और अपने काम से बनाई है। लेकिन अगर हम आपको बताएं कि एक्ट्रेस ने अपने करियर की सफल फिल्मों से एक को बिना पढ़े ही हां कह दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक थी फिल्म

    बता दें कि विद्या बालन की ‘भूल भुलैया’ मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक थी जिसमें अक्षय कुमार, शाइनी अहूजा, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, रसिका जोशी, विनीत समेत गोवर्धन असरानी जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी। एक्ट्रेस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में विद्या बालन ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैं प्रियदर्शन सर से मिलने के लिए गई थी।

    वह मुंबई में सनी देओल के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने कहा, ‘क्या आप सेट पर आकर मुझसे मिल सकती हैं?’ मैंने ऑरिजिनल फिल्म Manichitrathazhu देखी थी, मुझे शोभना का काम बहुत पसंद आया था, लेकिन उन्होंने मुझे डरा भी दिया था और फिर मैंने वो फिल्म दोबारा नहीं देखी।’

    ये भी पढ़ें- Rekhachithram OTT Release: मर्डर की काली दुनिया अब ओटीटी पर करेगी राज! इस प्लेटफॉर्म ने ली स्ट्रीमिंग की जिम्मेदारी

    स्क्रिप्ट पढ़ें बिना हे एक्ट्रेस ने कर दी थी हां

    विद्या बालन ने आगे कहा, 'जब उन्होंने (प्रियदर्शन) मुझे फिल्म ऑफर की तो मैंने कहा, 'वाव आप मुझे वह फिल्म ऑफर कर रहे हैं? और मैंने तुरंत हां कह दिया था और मैंने स्क्रिप्ट भी नहीं पढ़ थी क्योंकि मैंने ओरिजिनल फिल्म देखी थी। वो शायद किसी फिल्म के लिए मेरी सबसे छोटी मीटिंग थी और किसी फिल्म के लिए हां कहने में मैंने सबसे कम समय लिया था।'

    भूल भुलैया 3 में आई थीं नजर

    पिछले साल दीपावली के मौके पर भूल भुलैया के तीसरे पार्ट को भी रिलीज किया गया था। इस मूवी में एक बार फिर से एक्ट्रेस मंजुलिका के रूप में नजर आई थीं। मगर मेकर्स ने इस बार दर्शकों के लिए जबरदस्त ट्विस्ट बचा के रखा था जो इस फिल्म की सफलता का कारण बना। फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित ने भी मुख्य भूमिका निभाई थीं। इस फ्रैंचाइजी ने कार्तिक आर्यन को भी खास पहचान दिलाने का काम किया है। 

    ये भी पढ़ें- स्कैम करने से लेकर ड्रग्स के साथ पकड़े गए Pratik Gandhi, Dhoom-Dhaam से पहले देखिए एक्टर की 5 बेस्ट फिल्में