Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कैम करने से लेकर ड्रग्स के साथ पकड़े गए Pratik Gandhi, Dhoom-Dhaam से पहले देखिए एक्टर की 5 बेस्ट फिल्में

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Fri, 14 Feb 2025 04:50 PM (IST)

    बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके टैलेंटड अभिनेता प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) जल्द ही कॉमेडी ड्रामा फिल्म धूम धाम (Dhoom Dhaam) में नजर आने वाले हैं। फिल्म 14 जनवरी यानी आज से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले आपको अभिनेता की इन शानदार फिल्मों को बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए। 

    Hero Image
    प्रतीक गांधी की बेस्ट फिल्में। (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pratik Gandhi Best Movies: गुजराती थिएटर से एक्टिंग में महारत हासिल करने वाले प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता ने अपना अभिनय से दर्शकों के दिलों खास जगह बनाई है। इन दिनों अपनी हालिया रिलीज धूम-धाम को लेकर सुर्खियों में हैं जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। अभिनेता लीक से हटकर फिल्मों में नजर आते हैं। आज हम आपको एक्टर की उन शानदार फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिसने उन्हें ऑडियंस की पसंदीदा बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.मडगांव एक्सप्रेस

    एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' की कहानी तीन दोस्तों की है, जो गोवा ट्रिप पर जाने की प्लानिंग करते हैं। खुशी-खुशी गोवा ट्रिप पर निकले तीन दोस्तों की जर्नी बीच में एक बड़ा टर्न लेती है जो तीनों की लाइफ बदल देती है।

    इस फिल्म में प्रतीक गांधी का किरदार काफी मजेदार जिसे देखकर हंसते-हंसते आपको आंखों में आंसू आ जाएंगे। मडगांव एक्सप्रेस फिल्म का डायरेक्शन कुणाल खेमू ने किया है।

    2.दो और दो प्यार

    प्रतीक गांधी फैंस को हंसाने के साथ इमोशनल करने का भी एक मौका नहीं छोड़ते। शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी दो और दो प्यार में अभिनेता पहली बार बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ नजर आए थे। फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित थी।

    फिल्म में प्रतीक गांधी का किरदार एक साथ दो रिश्तों में फंस जाता है। मूवी देखते हुए आप अभिनेता की एक्टिंग में खो जाएंगे।  फिल्म की कहानी अलग-अलग मोड़ लेती है और इसके दिलचस्प ट्विस्ट आपको खूब एंटरटेन करेंगे।  

    ये भी पढ़ें- Chhaava से पहले देखें Vicky Kaushal की वो 5 फिल्में, जिसने अभिनेता को बनाया ऑडियंस का चहेता

    3.डेढ़ बीघा जमीन

    डेढ़ बीघा जमीन में अभिनेता एक ऐसे आम आदमी का किरदार निभाया है जो अपनी बहन के ससुराल वालों से दहेज का वादा कर चुका है और अपनी पत्नी के साथ पैसे जुटाने की कोशिश कर रहा है। कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब उसकी पैतृक जमीन पर कब्जा हो जाता है।

    फिल्म के माध्यम प्रतीक गांधी ने उस आम आदमी की कहानी लोगों तक पहुँचाने की कोशिश की है, जिससे हर कोई गुजर रहा है, लेकिन इसके खिलाफ आवाज बहुत कम ही लोग उठा पाते हैं।

    4.अग्नी

    फायरफाइटर्स पर बनी इस फिल्म में अभिनेता शानदार परफॉर्मेंस दी थी। इस फिल्म में वो देश के जांबाज फायरफाइटर्स के योगदान को दिखाते हैं जिसे अक्सर हम वो क्रेडिट नहीं दे पाते जिनके वो हकदार होते हैं। प्राइम वीडियो ओरिजिनल फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बनाया है।

    वहीं इसके राइटर और डायरेक्टर राहुल ढोलकिया हैं। अगर आपने ये फिल्म अब तक नहीं देखी है तो ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है वीकेंड पर इसे देख सकते हैं।

    5.स्कैम 1992

    आप में से ज्यादातर लोगों ने स्कैम 1992 देखी होगी। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस सीरीज ने प्रतीक गांधी को मेनस्ट्रीम सिनेमा में पहचान दिलाने का काम किया था। इस सीरीज को उनके करियर के बेस्ट शोज में काउंट किया जाता है।

    ये वेब सीरीज स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की कहानी को दिखाती है जिसका रोस प्रतीक ने प्ले किया था। इस सीरीज को सोनी लिव पर देख सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Mrs. Movie: औरतों के रोजमर्रा जीवन की परत उधेड़ती कहानी, ये 5 कारण बनाते हैं इसे मस्ट वॉच मूवी