Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vidya Balan Daughter: क्या विद्या बालन बन गई हैं मां? बेटी होने की खबरों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 10:52 AM (IST)

    Vidya Balan Daughter बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को कुछ दिन पहले एक बच्ची के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था। एक्ट्रेस उस बच्ची को बहुत लाड़-प्यार करती नजर आईं। इसके बाद लोगों को लगा कि वह उनकी बेटी हैं। अब खुद विद्या बालन ने सच बताया है कि वह बच्ची उनकी बेटी है या नहीं। जानिए- एक्ट्रेस ने क्या कहा।

    Hero Image
    Vidya Balan ने सीक्रेट बेटी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी। Photo- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vidya Balan On Having Daughter: हिंदी सिनेमा की टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी पर्सनल लाइफ पर कम बोलना पसंद करती हैं। वह पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ बहुत कम पोस्ट करती हैं। ऐसे में विद्या की पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस जानने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में, उनका एक वीडिय सामने आया, जिसके बाद लोग कयास लगाने के लगे कि विद्या बालन को एक सीक्रेट बेटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हुआ यूं कि कुछ दिन पहले विद्या बालन एक बच्ची के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। इस दौरान मल्टीकलर के को-ऑर्ड सेट में विद्या पिंक शॉर्ट ड्रेस में नजर आई बच्ची को प्यार करते हुए दिखाई दी थीं। एक फोटोग्राफर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'क्यूट बेटी के साथ विद्या बालन।' वीडियो के सामने आते ही लोग कन्फ्यूज हो गए कि क्या वाकई एक्ट्रेस मां बन गई हैं। अब 'नीयत' एक्ट्रेस ने इस बात की है।

    यह भी पढ़ें- Bollywood News: लोगों की नीयत समझने लगी हैं Vidya Balan, कहा- अभिनय काफी कुछ सिखा देता है

    बेटी होने पर क्या बोलीं विद्या बालन?

    विद्या बालन ने 'सीक्रेट बेटी' की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है। विद्या ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वह बच्ची उनकी बेटी नहीं है। 'शेरनी' एक्ट्रेस ने कहा, "वह मेरी बहन की बेटी इरा है। उनके जुड़वां बच्चे हैं- रुहान और इरा।" विद्या का कहना है कि भले ही वह उनकी बेटी न हों, लेकिन वह अपनी बहन के बच्चों को अपनी दुनिया मानती हैं।

    बता दें कि विद्या बालन ने साल 2012 में फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी। फिलहाल, वह अभी अपनी मैरिड लाइफ का लुत्फ उठा रही हैं। 

    विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म

    विद्या बालन ने चार साल बाद फिल्म 'नीयत' (2023) से बॉलीवुड में कमबैक किया था। कुछ महीने पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी। इसमें एक्ट्रेस एक डिटेक्टिव बनी थीं। अब विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म 'लवर्स' की तैयारी में बिजी हैं। इस फिल्म में वह इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी के साथ नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- Vidya Balan ने मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी पर किया खुलासा, थी उनकी पड़ोसन