Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vidya Balan ने मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी पर किया खुलासा, थी उनकी पड़ोसन

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 10:12 PM (IST)

    Vidya Balan On Shilpa Shetty And Malaika Arora विद्या बालन की हाल ही में नियत फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज हुई है। इस बीच विद्या बालन ने अब मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी पर बात की है। दोनों भी उनकी पड़ोसन हुआ करती थी।

    Hero Image
    Vidya Balan On Shilpa Shetty And Malaika Arora

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vidya Balan On Shilpa Shetty And Malaika Arora: विद्या बालन ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया है मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी उनकी पड़ोसन हुआ करती थी। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने उन्हें स्कूल में बास्केटबॉल को ड्रिबल करना भी सिखाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन ने बॉलीवुड जर्नी पर क्या कहा है?

    विद्या बालन ने अपनी बॉलीवुड जर्नी पर बात की है। उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड से पहले एक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि जब वह चेंबूर में रहती थी, तब शिल्पा शेट्टी उनकी स्कूल में सीनियर थी और मलाइका अरोड़ा उनकी पड़ोसी हुआ करती थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Abundantia Entertainment (@abundantiaent)

    विद्या बालन ने शिल्पा शेट्टी पर क्या कहा है?

    गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा और विद्या बालन तीनों भी चेंबूर में रहती थी। विद्या बालन केरल से है। वह एक तमिलियन है। उनका जन्म मुंबई के चेंबूर इलाके में हुआ है और वह वही पली-बढ़ी है। उन्होंने 2012 में निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी करनी है। इसके बाद, वह बांद्रा चली गई। अब विद्या बालन ने कर्ली टेल्स नामक एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद किया है। इसमें शिल्पा शेट्टी कहती नजर आ रही है,

    "शिल्पा मेरी सीनियर थी। वह मुझसे 3 साल बड़ी थी। वह बहुत हॉट थी। इसके अलावा वह बास्केटबॉल प्लेयर भी थी। मुझे याद है एक दिन मेरी मां भी चाहने लगी कि मैं भी बास्केटबॉल खेलूं। उन्होंने सुबह 6:00 बजे मुझे बास्केटबॉल खेलने के लिए भेज दिया। तब इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि शिल्पा शेट्टी फिल्मों में काम कर सकती हैं। मुझे याद है, वह बहुत अच्छी थी। उन्होंने मुझे बॉल को ड्रिबल करना सिखाया था। इसके बाद मुझे लगने लगा कि मुझे सब कुछ आ गया। मैंने मां से जाकर कहा कि मैंने सब कुछ सीख लिया, कल से नहीं जाना है।"

    विद्या बालन ने मलाइका अरोड़ा पर क्या कहा है?

    इस अवसर पर उन्होंने मलाइका अरोड़ा के बारे में भी बात की। वह कहती है,

    "मलाइका अरोड़ा दूसरे स्कूल में थी लेकिन मुझे याद है। वह अपनी फ्रेंच भाषा की क्लास के लिए एक समय पर आती थी जो कि मेरी गली में था। सभी लड़के उस समय वहां बैठे रहते थे और मलाइका के गुजरने का इंतजार करते थे। चेंबूर ने काफी खूबसूरत लड़कियां दी है क्या कर सकते हैं।"

    comedy show banner
    comedy show banner