Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood News: लोगों की नीयत समझने लगी हैं Vidya Balan, कहा- अभिनय काफी कुछ सिखा देता है

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 05:00 AM (IST)

    Bollywood News जब फिल्म इंडस्ट्री में कोई नया-नया आता है तो उसे लोगों को समझने में दिक्कत होती है। समझ नहीं आता है कि किस पर भरोसा करें किस पर नहीं। लोगों की नीयत पर भी शक होता है। मिशन मंगल फिल्म की अभिनेत्री की माने तो शुरुआती दौर में उन्हें भी लोग आसानी से समझ में नहीं आते थे।

    Hero Image
    अभिनय काफी कुछ सिखा देता है: विद्या बालन

    सितारे अक्सर कहते हैं कि जीवन में नए-नए अनुभव पाने के लिए वह ट्रैवल करते हैं। अलग-अलग लोगों के साथ फिल्में करते हैं, ताकि वह नई चीजें सीख पाएं, नया नजरिया बना पाएं। काम करते-करते इस इंडस्ट्री के लोगों को लेकर समझ भी बढ़ जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती दौर में लोग आसानी से समझ में नहीं आते थे

    हालांकि जब फिल्म इंडस्ट्री में कोई नया-नया आता है, तो उसे लोगों को समझने में दिक्कत होती है। समझ नहीं आता है कि किस पर भरोसा करें, किस पर नहीं। लोगों की नीयत पर भी शक होता है। मिशन मंगल फिल्म की अभिनेत्री विद्या बालन की माने तो शुरुआती दौर में उन्हें भी लोग आसानी से समझ में नहीं आते थे, लेकिन इंडस्ट्री में धीरे-धीरे काम करते वह अब लोगों की नीयत समझने लगी हैं।

    विलेन बनकर संजय दत्त ने जब उड़ाई नींद, इन किरदारों में दिखा डरावना रूप

    जब विद्या से पूछा गया कि वह अब लोगों की नीयत समझने में कितनी तेज हो गई हैं? इस पर दैनिक जागरण से बातचीत में विद्या कहती हैं कि अभिनय हमें काफी कुछ सिखा देता है, क्योंकि बतौर कलाकर हमें अपनी जिंदगी में कई अलग-अलग तरह के किरदारों की जिंदगी को जीने का मौका मिलता है।

    आशिका के छोटे कपड़े पर कमेंट करना एल्विश यादव को पड़ा भारी, एक्ट्रेस की मां ने लगाई क्लास

    इसके साथ ही आप वह जिंदगी भी जी रहे होते हैं, जो आपकी अपनी है। पर्दे के पीछे भी कई लोगों से मिलना-जुलना होता है। सेट पर अलग-अलग तरह के लोग होते हैं, जिनसे हमारी बातचीत होती है। उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखती हूं। इन चीजों से मेरी भी समझ बेहतर होती है।

    मुझे लगता है कि एक मुकाम पर पहुंचने के बाद, हर किसी की दिलचस्पी आप में होती है, तो लोगों की नीयत और बेहतर तरीके से समझ में आ ही जाती है। आगामी दिनों में विद्या फिल्म लवर्स में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।