Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Dutt Birthday: विलेन बनकर संजय दत्त ने जब उड़ाई नींद, इन किरदारों में दिखा डरावना रूप

    Sanjay Dutt Birthday बहुत कम कलाकार ऐसे हुए हैं जिन्होंने लम्बे समय तक हीरो के साथ विलेन का रोल निभाया हो और दर्शकों ने उन्हें स्वीकार किया हो। संजय दत्त ऐसे ही कलाकारों में गिने जाते हैं जिन्होंने अपने नेगेटिव किरदारों से उतना ही डराया जितना हीरो बनकर प्यार बटोरा। करियर के इस पड़ाव पर वो जमकर प्रयोग कर रहे हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 28 Jul 2023 08:21 PM (IST)
    Hero Image
    Sanjay Dutt Best Performances in Negative Roles KGF 2 Adheera. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने कभी हीरो बनकर तो कभी विलेन बनकर अपनी शानदार पहचान बनाई है, जो उनकी अदाकारी की रेंज को दिखाता है। जितना प्यार उन्हें हीरो बनने के लिए मिला, उतनी ही मोहब्बत एंटी हीरो और विलेन बनकर बटोरी। संजय के जन्मदिन के मौके पर उनके ऐसे ही किरदारों की बात।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खलनायक

    1993 की हिट फिल्मों में से एक रही थी 'खलनायक'। इस फिल्म ने पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया था। संजय दत्त ने बलराम राकेश प्रसाद उर्फ बल्लू का किरदार निभाया था। आज भी लोग फिल्म को देखना बेहद पसंद करते हैं। सुभाष घई निर्देशित फिल्म में संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित भी लीड स्टार कास्ट का हिस्सा थे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

    वास्तव

    यह वो दौर था, जब संजय दत्त पर्दे पर हर तरह की भूमिका कर रहे थे। हीरो, एंटी हीरो और कॉमिक किरदारों के जरिए उनकी वर्सेटिलिटी सामने आ रही थी। उसी दौर में 'वास्तव' 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त ने गैंगस्टर रघुनाथ नामदेव शिवलकर का रोल निभाया था। इस फिल्म में संजय के एंटी हीरो किरदार को खूब पसंद किया गया। फिल्म में नम्रता शिरोडकर और संजय नार्वेकर भी लीड रोल्स में थे।

    दाग- द फायर 

    1999 में ही आयी राज कंवर निर्देशित फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह और महिमा चौधरी के साथ संजय लीड रोल में थे। फिल्म में संजय का किरदार एंटी हीरो था और उनका अभिनय जबरदस्त।

    कांटे

    संजय गुप्ता निर्देशित 2002 की फिल्म भारतीय सिनेमा की कल्ट फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म में यूं तो सभी किरदार ग्रे शेड लिये हुए थे, मगर संजय दत्त को काफी सराहना मिली थी।

    अग्निपथ

    साल 2012 में आई 'अग्निपथ' ने संजय का बिल्कुल अलग रूप दर्शकों ने देखा। अमिताभ बच्चन वाली अग्निपथ के इस रीमेक में संजू ने विलेन ‘कांचा चीना’ का जबरदस्त रोल निभाया था। इस किरदार में उनकी अदाकारी खौफ पैदा करने के लिए काफी थी।

    करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म में संजय दत्त के साथ ऋतिक रोशन, ऋषि कपूर, ओम पुरी, प्रियंका चोपड़ा और जरीना वहाब जैसे कई शानदार कलाकार भी शामिल थे।

    पानीपत

    साल 2019 में आई फिल्म पानीपत में संजय दत्त के साथ कृति सेनन और अर्जुन कपूर नजर आए थे। इस फिल्म में संजय दत्त ने अहमद शाह अब्दाली बनकर विलेन का रोल निभाया था। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म में पानीपत की तीसरी लड़ाई के दौरान हुई घटनाओं को दर्शाया गया है।

    केजीएफ 2

    2022 की सबसे सफल फिल्म केजीएफ 2 में संजय दत्त एक बार फिर वेलन बनकर लौटे। 'अधीरा' के रूप में उनके अभिनय के अलग अंदाज को सभी ने पसंद किया। फिल्म में रॉकी भाई के साथ अधीरा की फाइट हाइलाइट सीन थे। प्रशांत नील निर्देशित फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी फीमेल लीड में थी।

    शमशेरा

    शमशेरा भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, मगर विलेन दारोगा शुद्ध सिंह के रोल में संजय ने रंग जमा दिया। साल 2022 में आई इस पीरियड फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आए थे।