Sanjay Dutt Birthday: इन पांच फिल्मों ने जमाया संजय दत्त के अभिनय का सिक्का, 'मुन्नाभाई' तो आज भी हैं मिसाल
Sanjay Dutt Birthday संजय दत्त इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभाकर अभिनय के रंग जमाये। इनमें कुछ भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गये हैं। संजय की निजी जिंदगी भले ही विवादित और उतार-चढ़ाव से भरी रही हो मगर अदाकारी के मामले में उन्होंने अपनी रवानगी कायम रखी। पहली ही फिल्म से उन्होंने अपने किरदारों से प्रभावित किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के 'बाबा' यानी संजय दत्त 29 जुलाई को 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1959 में सुनील दत्त और नरगिस के घर जन्मे संजय दत्त ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बनाया है। फिल्मी परिवार से होने के बावजूद उन्होंने अपने अभिनय से अपने लिए खास जगह बनायी है। संजू बाबा ने लीड एक्टर के तौर पर कई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है, आइए जानते हैं।
रॉकी (1981)
यह संजय दत्त की डेब्यू फिल्म थी, जिसे उनके पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही। फिल्म में संजय के अलावा टीना मुनीम (अंबानी), अमजद खान और रंजीत भी थे। इस फिल्म ने बॉलीवुड में संजू की इमेज एक रोमांटिक हीरो की बनाई।
नाम (1986)
महेश भट्ट निर्देशित फिल्म में मुख्य भूमिका उनके बहनोई कुमार गौरव ने निभायी थी और संजय सहयोगी किरदार में थे, मगर संजू ने अपने अभिनय से ज्यादा तालियां बटोरीं। पंकज उधास का गाया इस फिल्म का गीत चिट्ठी आई है... आइकॉनिक माना जाता है।
सड़क (1991)
इस फिल्म में संजय की जोड़ी पूजा भट्ट के साथ थी। पूजा के पिता महेश भट्ट ने ही डायरेक्ट किया था। दोनों की एक्टिंग लोगों को खूब पंसद जआई और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। सदाशिव अमरापुरकर भी 'महारानी' के किरदार में खूब जंचे।
साजन (1991)
उसी साल आयी साजन में संजय दत्त का बिल्कुल बदला हुआ रूप नजर आया। इस म्यूजिकल हिट फिल्म में उन्होंने सलमान खान और माधुरी दीक्षित के साथ लीड रोल निभाया था। यह उनकी यादगार भूमिकाओं में है।
कुरुक्षेत्र (2000)
नई सदी की दस्तक के साथ रिलीज हुई कुरुक्षेत्र में संजय दत्त एसीपी पृथ्वीराज सिंह का किरदार निभाया था। भ्रष्ट राजनीति से लड़ते ईमानदार एसीपी के किरदार में संजय ने इमोशनल परफॉर्मेंस दी थी।
मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003)
इस फिल्म ने संजय दत्त की एक्शन हीरो वाली इमेज तोड़ी, इसके बाद उन्हें कॉमिक टाइमिंग के लिए भी पहचाना गया। फिल्म में संजय दत्त के अलावा उनके पिता सुनील दत्त भी थे। इससे पहले दोनों 'क्षत्रिय' फिल्म में भी बाप-बेटे की भूमिका में नजर आ चुके थे।
फिल्म से सर्किट (अरशद वारसी) और मुन्ना की जोड़ी इतनी हिट हुई कि इसके बाद राजकुमार हिरानी को 'लगे रहो मुन्ना भाई' भी लानी पड़ी। फैंस कई सालों से फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।
सजंय दत्त जल्द ही मल्टीस्टारर मूवी 'बाप' में नजर आएंगे। फिल्म में संजू के अलावा सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ हैं। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो इसी साल रिलीज हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।