Sanjay Dutt ने पैपराजी से मांग लिया कुछ ऐसा, यूजर्स बोले- अजय देवगन के पास मिलेगा
Sanjay Dutt New Video संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने पर्दे पर्दे पर नायक से लेकर खलनायक समेत दोनों ही अवतारों से अपने फैंस का मनोरंजन किया है। इस बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद संजू बाबा के फैंस भी हैरान हो रहे है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sanjay Dutt New Video: संजय दत्त (Sanjay Dutt) पिछले चार दशक से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है। पर्दे पर उन्होंने नायक और खलनायक दोनों ही अवतारों से अपने फैंस का मनोरंजन किया है। इस बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद संजू बाबा के फैंस भी हैरान हो रहे है।
संजय दत्त का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, मंगलवार को संजय मुंबई के खार इलाके में स्पॉट हुए। इसी दौरान संजय दत्त ने वहां मौजूद पैपराजी से पूछ डाला, 'मसाला है क्या?' पैपराजी कहता है, 'मसाला नहीं है, लेकर आऊं।' इस पर संजय दत्त कहते हैं, 'अभी कहां लेकर आएगा।' पैपराजी कहता है, 'अरे बाबा।' इसके बाद संजय दत्त अपनी गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं। संजय दत्त के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं ।
यूजर्स कर रहे हैं फनी कमेंट्स
संजय दत्त के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'मुंह में रजनीगंधा कदमों में दुनिया।' एक यूजर ने लिखा है, 'बोलो जुंबा केसरी।' एक यूजर ने लिखा है, 'अजय देवगन के पास मिलेगा।' तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, संजय दत्त बीसीजे की तरह वह अपने शब्दों का एक आदमी है, वह कभी भी अपने जीवन को छिपाने की कोशिश नहीं करता है, जो कुछ भी था, हर कोई इसे अपने जीवन के बारे में जानता था ।
एक्टर की आने वाली फिल्में
संजय दत्त इस साल कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाले है। मुन्ना भाई 3 , थलापति विजय कि फिल्म 'लियो' में संजय दत्त भी नजर आने वाले। इसके अलावा 'द वर्जिन ट्री' में नजर आएंगे। संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म बाप में भी होंगे। इसके अलावा संजय दत्त की फिल्म घुड़चढ़ी भी काफी चर्चा में बनी हुई हैं ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।