Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunil Dutt Birth Anniversary: पिता को याद कर भावुक हुए संजय दत्त, बचपन के झरोखे से साझा की अनमोल यादें

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 03:14 PM (IST)

    Sunil Dutt Birth Anniversary संजय दत्त पिता सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सी पर भावुक नजर आए। एक्टर ने पिता के साथ बिताए कुछ अनमोल पलों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल कर देने वाला नोट भी लिखा।

    Hero Image
    Actor Sunil Dutt Birth Anniversary, Instagram Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sunil Dutt Birth Anniversary: दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी है। 6 जून को एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में उनके बेटे और एक्टर संजय दत्त पिता को याद कर भावुक हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही संजय दत्त ने बचपन के झरोखे से पिता के साथ बिताए कुछ अनमोल यादों को शेयर किया है।

    पिता को याद कर भावुक हुए संजय

    संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अलग-अलग दौर में पिता सुनील दत्त के साथ अपनी फोटो साझा की है। पहली तस्वीर में नन्हे संजय दत्त पिता के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    यादों का अनमोल झरोखा

    कोलाज की दूसरी फोटो में यंग संजय पिता की गोद में बैठे हुए हैं। वहीं, तीसरी फोटो में संजय, सुनील दत्त के साथ सूट-बूट में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। कोलाज की आखिरी तस्वीर सबसे खास है। इस फोटो में संजय और सुनील की मजबूत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। पोस्ट के साथ संजय दत्त ने कैप्शन में पिता के लिए नोट लिखते हुए कहा, "मैं आपको प्यार और याद करता हूं। हैप्पी बर्थडे डैड। लव यू डैड।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

    संजय की आने वाली फिल्म

    संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द शाह रुख खान की फिल्म जवान में आएंगे। संजय इस फिल्म में एक्शन से भरपूर कैमियो करते हुए दिखाई देंगे। जवान में संजय एक इम्प्रेसिव किरदार में दिखाई देने वाले हैं।

    खूंखार विलेन बन जीता दिल

    आखिरी बार संजय दत्त साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आए थे। इस फिल्म में संजय ने खूंखार विलेन का किरदार निभाया था। बीते साल उनकी एक अन्य फिल्म तुलसीदास जूनियर ने नेशनल अवॉर्ड जीता था। तुलसीदास जूनियर को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के खिताब से नवाजा गया था।