Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivek Oberoi को 'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' में लेने पर डायरेक्टर को मिली थी धमकी, साथ खड़े रहे थे संजय दत्त

    Vivek Oberoi Bollywood Boycott विवेक ओबरॉय को उनके करियर के शुरुआत में काफी स्ट्रेगल करना पड़ा था। एक्टर की एक गलती के कारण बॉलीवुड में उनके लिए काम मिलना मुश्किल हो गया था। अब सालों बाद विवेक संग काम कर चुके एक डायरेक्टर ने चौंका देने वाला खुलासा किया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 30 May 2023 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    Shootout in Lokhandwala Actor Vivek Oberoi, Twitter Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vivek Oberoi Bollywood Boycott: विवेक ओबेरॉय ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म कम्पनी से बॉलीवुड में बतौर एक्टर करियर शुरू किया था। इस फिल्म में अजय देवगन के सामने विवेक के अभिनय को खूब सराहा गया और उन्हें उभरते हुए सितारे के रूप में देखा जाने लगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करियर के शुरुआती सालों में उन्होंने कुछ सफल फिल्में भी दीं, मगर कुछ सफलताओं के बाद विवेक का करियर वो गति नहीं पकड़ पाया, जिसकी उम्मीद थी। विवेक जिस समय अपने करियर की उड़ान भर रहे थे, सलमान खान के साथ उनकी लड़ाई खूब सुर्खियों में रही थी। 

    अब शूटआउट ऐट लोखंडवाला (Shootout At Lokhandwala) के डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने अपनी फिल्म शुरू की तो उन्हें कई परेशानियां झेलनी पड़ गई थी। अपूर्व ने बताया कि कई प्रोड्यूसर्स ने विवेक ओबरॉय को फिल्म से निकालने के लिए कहा था। कुछ गिनती के लोग ही थे, जो उनके साथ खड़े थे।

    अपूर्व ने विवेक क्यों नहीं किया रिप्लेस ?

    अपूर्व लखिया ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया कि विवेक ओबरॉय को फिल्म में लेने की वजह से उन पर बहुत ज्यादा दबाव था। उन्होंने कहा-

    उस वक्त जब मैंने विवेक को कास्ट किया तो बहुत सारे प्रोड्यूसर्स ने मुझे कॉल किया और कहा कि उसे हटा दो वरना हम तुम्हारे साथ काम नहीं करेंगे, लेकिन मैं विवेक से वादा कर चुका था और आप अपने वादे से कैसे पीछे हट सकते हैं?

    किन लोगों ने दिया साथ ?

    अपूर्व ने आगे कहा, "संजू सर (संजय दत्त) ने मेरा समर्थन किया, सुनील शेट्टी ने मेरा समर्थन किया, संजय गुप्ता ने मेरा समर्थन किया। तो अगर लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं, तो मैंने सोचा कि मैं भविष्य के बारे में क्यों सोचूं? अगर शूटआउट हिट हो गयी, तो जिसने भी मुझे रिजेक्ट किया वो खुद वापस आ जाएंगे।"

    सेट पर कैसे हैं विवेक ?

    अपूर्व ने विवेक ओबेरॉय के अभिनय की तारीफ करते हुए बताया कि वो एक प्रोफेशनल एक्टर हैं। उन्होंने बेहतरीन काम किया था। 

    विवेक एक अच्छे एक्टर थे। उन्होंने जो कुछ भी किया वह गलत था, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो टैलेंटेड नहीं हैं। मैंने उन्हें उनकी एक्टिंग स्किल्स की वजह से कास्ट किया था। मैं किसी को उसकी पर्सनैलिटी की वजह से हायर नहीं करता हूं। वो प्रोफेशनल हैं और जब मैं उनके साथ काम कर रहा था तो वो सच में बेहतरीन थे। मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया है।