Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट ने डायरेक्टर बन की घरवालों की ऐसी कास्टिंग, यूजर्स बोले-पिक्चर बिल्कुल फ्लॉप है
Bigg Boss OTT 2 बिग बॉस सीजन ओटीटी 2 जैसे-जैसे खत्म हो रहा है लोग इस शो को और भी पसंद करने लगे हैं। एल्विश यादव से लेकर अभिषेक मल्हान जैसे कई कंटेस्टेंट का शो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। हाल ही में जब बिग बॉस ने पूजा भट्ट को ये मौका दिया की वह घरवालों की कास्टिंग करें। उनकी कास्टिंग देख लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 का सीजन 2 जैसे-जैसे अपनी अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, ये शो और भी मजेदार होता जा रहा है। इस सीजन में यूट्यूबर से लेकर टीवी के जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं। इस सीजन की सबसे सीनियर कंटेस्टेंट पूजा भट्ट हैं।
एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने टॉप 9 में अपनी जगह पक्की की। पूजा भट्ट फेमस एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर भी हैं और हाल ही में बिग बॉस ने उन्हें ये मौका दिया कि वह सभी कंटेस्टेंट का ऑडिशन करके हर रोल के लिए उनकी कास्टिंग करें।
पूजा की ये कास्टिंग कुछ घरवालों को भले ही रास आई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्ट्रेस की कास्टिंग देख उनकी खिल्ली उड़ाई।
अपनी अगली फिल्म के लिए पूजा भट्ट ने की कास्टिंग
बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में जियो सिनेमा के अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में डायरेक्टर पूजा भट्ट अपनी अगली फिल्म के लिए घरवालों की कास्टिंग करते हुए नजर आ रही हैं। वह एक-एक कंटेस्टेंट को बुलाती हैं और उनका ऑडिशन लेती हैं।
इस दौरान कंटेस्टेंट बताते हैं कि वह किस रोल के लिए परफेक्ट हैं। इस प्रोमो में मनीषा को जब पूजा विलेन के लिए अप्रोच करती हैं, तो मनीषा उनसे ये कहते हुए भिड़ गई कि उनके अलावा इस घर में कोई भी हीरोइन मटेरियल नहीं है।
View this post on Instagram
बहरहाल पूजा ने अपनी फिल्म की कास्टिंग पूरी की और जिया शंकर को-हीरोइन, आशिका भाटिया को-क्राउड, मनीषा रानी को- पासिंग शॉट, जैद हदीद को-हीरो का दोस्त, और बेबिका धुर्वे को- मुख्य विलेन के रूप में चुना।
लोगों को नहीं पसंद आई पूजा भट्ट की कास्टिंग
जिया शंकर और बेबिका धुर्वे भले ही अपनी कास्टिंग से खुश हों, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स को पूजा द्वारा घरवालों की कि गई कास्टिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। एक यूजर ने लिखा, "एल्विश यादव हीरो है और अभिषेक हीरो का दोस्त और मनीषा रानी घर की हीरोइन"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "जिया शंकर हीरोइन नहीं जोकर हैं और आपकी ऐसी कास्टिंग के बाद ये फिल्म बिल्कुल फ्लॉप है"। अन्य यूजर ने लिखा, "तुमने जिया को हीरोइन का रोल देकर उसके करियर को ही पूरी तरह से खत्म कर दिया"। एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस शो में आपको विलेन चुनने की जरूरत नहीं है, आप खुद ही असली विलेन हैं"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।