Bigg Boss OTT 2: आलिया भट्ट ने जिस एक्ट्रेस को बताया 'हीरोइन', पूजा भट्ट ने उसे दिया विलेन का टैग, नाराज फैंस
Bigg Boss OTT 2 विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के हालिया एपिसोड में एक दिलचस्प टास्क हुआ जिसमें पूजा भट्ट ने एक ऐसी कंटेस्टेंट को विलेन या पासिंग कैरेक्टर बताया है जिस पर काफी बवाल भी हुआ। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि पूजा ने जिसे विलेन या पासिंग रोल बताया उसे आलिया भट्ट ने हीरोइन का टैग दिया था।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में इन दिनों एक के बाद एक नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच खूब तू-तू मैं-मैं देखने को मिल रही है। लाइव फीड में एक टास्क को लेकर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और मनीषा रानी (Manisha Rani) के बीच भी बहस हो गई।
पूजा भट्ट ने मनीषा रानी को दिया ये रोल
दरअसल, एक टास्क में पूजा भट्ट को सभी कंटेस्टेंट को एक फिल्म में कास्ट करना था। इसके लिए सभी कंटेस्टेंट्स को ऑडिशन देना था। डायरेक्टर बनीं पूजा भट्ट ने हीरोइन के लिए जिया शंकर को चुना और विलेन के लिए एल्विश यादव को। पूजा भट्ट ने पहले विलेन का रोल मनीषा रानी को दिया था। उन्होंने मनीषा को विलेन बनने के लिए कहा था, लेकिन जब वह नहीं मानीं, तो उन्होंने पासिंग रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा।
मनीषा रानी ने साफ लफ्जों में कहा कि उन्हें हीरोइन बनना है, लेकिन पूजा नहीं मानीं। दोनों के बीच थोड़ी बहस भी हुई। बाद में कास्टिंग पूरी होने के बाद जनता के द्वारा पूजा भट्ट की कास्ट को नकार दिया गया, जिसके बाद लोग काफी खुश हुए। दिलचस्प बात ये है कि पूजा जिसे विलेन और पासिंग कैरेक्टर बता रही थीं, उसे खुद आलिया भट्ट ने हीरोइन कहा था।
Finally 'Janta' fair results shared by Bigg Boss
'Janta' rejected #PoojaBhatt's casting.#ElvishBBStar #ABHISHA #ManishaRani #Abhiya #AbhishekMalhan #SalmanKhan #ElvishYadav #ElvishArmy #Elvisha #BiggBossOTT2 #BBOTT2 pic.twitter.com/o09gOICczc
— Bigg Boss Wala (@BiggBoss_Wala) July 27, 2023
आलिया की हीरोइन को पूजा ने कहा विलेन
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के एक प्रमोशनल इवेंट में आलिया भट्ट से पूछा गया था कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' में उन्हें कौन रॉकी और कौन रानी लगती हैं। इस पर आलिया ने एल्विश यादव को रॉकी बताया था, क्योंकि वह बहुत कूल हैं। वहीं, उन्होंने मनीषा रानी को हीरोइन बताया था। आलिया ने कहा था कि एक तो मनीषा के नाम में रानी है और दूसरा उनकी जोड़ी एल्विश के साथ काफी अच्छी लगती है।
पूजा भट्ट और आलिया भट्ट के इन स्टेटमेंट पर सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार गरम है और लोग पूजा को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही उनकी कास्टिंग को अनफेयर बता रहे हैं। बता दें कि पूजा और आलिया सौतेली बहनें हैं। पूजा, महेश की पहली पत्नी से बेटी हैं, जबकि आलिया दूसरी पत्नी से।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।