Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Veerana की 'जैस्मिन' का 37 साल बाद बदल गया है इतना लुक, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस का वीडियो वायरल?

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 07:24 PM (IST)

    साल 1988 में आई फिल्म वीराना की जैस्मिन याद हैं? भूतनी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के चलते बॉलीवुड पर राज करती थी, लेकिन अचानक फिल्मों से गायब हो गईं। अब 37 साल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

    Hero Image

    वीराना की जैस्मिन का वीडियो हो रहा है वायरल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ अभिनेत्रियां हवा के झोंके जैसी आईं और फिर सिनेमा से हमेशा-हमेशा के लिए गायब हो गईं। वीराना मूवी की जैस्मिन भी उन्हीं में से एक हैं। भूतनी का किरदार निभाने वालीं जैस्मिन वीराना मूवी से रातोंरात स्टार बन गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीराना में अपनी अदाकारी ही नहीं, जैस्मिन ने अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना दिया था। वीराना सफल हुई और जैस्मिन को भी स्टारडम मिला लेकिन वह अचानक फिल्मों से गायब हो गईं।

    13 साल की उम्र में किया था डेब्यू

    जैस्मिन सिर्फ 13 साल की थीं, जब उन्होंने विनोद खन्ना के साथ फिल्म सरकारी मेहमान से डेब्यू किया था। फिर वह डाइवोर्स मूवी में भी दिखाई दीं। इन फिल्मों से ज्यादा उन्हें पहचान रामसे ब्रदर्स की फिल्म वीराना से मिली जिसमें उन्होंने एक भूतनी का किरदार निभाया था जो मर्दों को लुभाकर उनकी हत्या कर देती है।

    जैस्मिन ने वीराना के बाद छोड़ी थी इंडस्ट्री

    इस फिल्म के बाद हर ओर जैस्मिन के चर्चे होने लगे थे। इससे पहले उन्हें कोई बड़ी फिल्म मिलती, उन्होंने चुपके से इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया है। एक्ट्रेस कहां गईं, क्या कर रही हैं, इसके बारे में किसी को मालूम नहीं था। मगर अब 37 साल बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    जैस्मिन का वीडियो हुआ वायरल

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ब्लू जींस और शर्ट पहनी महिला को जैस्मिन बताया जा रहा है। बॉलीवुड टेस्ट नाम के इंस्टाग्राम पेज ने इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन लिखा है, "वीराना की वायरल जैस्मिन एयरपोर्ट पर देखी गईं।" मगर बता दें कि जैस्मिन का ये वीडियो एआई से बनाया गया है।

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Bollywood Test (@bollywood.test)

    fan

    fan

    fanss

    यह भी पढ़ें- 12 अफेयर्स 5 शादियां, फ्लैट में सड़ती रही लाश, पानी पीने के लिए भी नहीं थे पैसे, दर्दनाक है इस विलेन की कहानी!

    जैस्मिन का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोग उनकी तुलना सनी लियोनी से करने लगे। एक यूजर ने कहा, "अगर वह सच में हैं तो वह अभी बहुत खूबसूरत हैं।" एक ने कहा, "सनी लियोनी भी ऐसी ही दिखेंगी बुढ़ापे में। अभी भी खूबसूरत।" एक ने कहा, "कितनी सुंदर हैं।"

    अब कहां हैं वीराना की जैस्मिन?

    साल 2017 में रामसे ब्रदर्स ने रिवील किया था कि मां के निधन के बाद जैस्मिन ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। वह मुंबई में ही रहती हैं। हालांकि, क्या करती हैं, इस बारे में किसी को नहीं पता। 

    यह भी पढ़ें- 11 साल बाद रेखा का कमबैक? बिना फिल्मों के भी कर रहीं कमाई, 300 करोड़ की हैं मालकिन, जानिए पूरी नेटवर्थ!