Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेबी जॉन' के सेट पर Varun Dhawan को मिला 'ब्लॉकबस्टर' सरप्राइज, एक्टर की खुशी का नहीं ठिकाना

    Varun Dhawan इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्मों और सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं। वह जल्द ही बड़े पर्दे पर एक्शन से तहलका मचाते नजर आएंगे। वह बेबी जॉन (Baby John) के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। हाल ही में अभिनेता अपनी एक्शन थ्रिलर की शूटिंग कर रहे थे तभी सेट पर उन्हें एक बड़ा सरप्राइज मिल गया।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 31 May 2024 05:23 PM (IST)
    Hero Image
    बेबी जॉन के सेट पर वरुण धवन को मिला बड़ा सरप्राइज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वरुण धवन (Varun Dhawan) बड़े पर्दे पर एक्शन से तहलका मचाने के लिए एकदम तैयार हैं। 'भेड़िया' एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट है, जिसमें एक्शन भी है और रोमांस भी। खैर, इन दिनों अभिनेता अपनी मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर के लिए रात-दिन एक कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन इन दिनों एटली कुमार निर्मित फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी साल से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। हाल ही में, अभिनेता को फिल्म के सेट पर एक ऐसा सरप्राइज मिला है, जिसे देख अभिनेता के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ गई। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर भी वायरल हो रही है।

    बेबी जॉन के सेट पर वरुण धवन को मिला सरप्राइज

    दरअसल, हुआ यूं कि 'बेबी जॉन' के सेट पर वरुण धवन शूटिंग कर रहे थे, तभी डायरेक्टर्स की जोड़ी राज और डीके (Raj and DK) सेट पर आ धमके। अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राज और डीके के साथ एक सेल्फी भी शेयर की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। 

    Varun Dhawan

    फोटो में वरुण धवन व्हाइट टीशर्ट और गॉगल्स लगाये हुए सेल्फी ले रहे हैं। उनके बगल में खड़े होकर राज और डीके पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ वरुण ने कैप्शन में लिखा, "मुझे आज अपने ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर्स ने सेट पर सरप्राइज दे दिया।" सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। 

    यह भी पढ़ें- Varun Dhawan ने फिर शुरू की Baby John की शूटिंग, फोटो शेयर करते हुए कही ये बात

    सामंथा रुथ प्रभु के साथ दिखेंगे वरुण धवन

    मालूम हो कि 'बेबी जॉन' के अलावा वरुण धवन अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' (Citadel: Honey Bunny) में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं। यह प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' का हिंदी वर्जन है। इसमें वरुण, सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu), केके मेनन, सोहम मजूमदार, सिमरन, कशवी मजूमदार, साकिब सलीम और सिकंदर खेर जैसे कलाकार नजर आएंगे। 

    बात करें 'बेबी जॉन' की तो कलीस के निर्देशन में बन रही फिल्म में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें- Baby John Poster: खूंखार विलेन से होगा Varun Dhawan का मुकाबला, 'बेबी जॉन' का नया पोस्टर देख सहम जाएंगे आप!