Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varun Dhawan ने फिर शुरू की Baby John की शूटिंग, फोटो शेयर करते हुए कही ये बात

    अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उन्होंने अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है। दरअसल वरुण ने फिर से बेबी जॉन की शूटिंग शुरू कर दी है। वरुण ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन के सेट से एक तस्वीर शेयर की है।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Sun, 17 Mar 2024 03:24 PM (IST)
    Hero Image
    वरुण ने फिर शुरू की शूटिंग (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मूवी में उनका एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। हालांकि, कुछ दिनों पहले अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लिया था। वहीं, अब उन्होंने अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है। दरअसल, वरुण ने फिर से बेबी जॉन की शूटिंग शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस भी लंबे समय से वरुण की फिल्म 'बेबी जॉन' का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन ए कालीस्वरन ने किया है। एटली इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। ऐसे में इस मूवी का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें: Baby John Poster: खूंखार विलेन से होगा Varun Dhawan का मुकाबला, 'बेबी जॉन' का नया पोस्टर देख सहम जाएंगे आप!

    वरुण ने फिर शुरू की शूटिंग

    वरुण धवन ने आज रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बेबी जॉन' के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में देखा जा सकता है कि एक्टर अपनी मस्कुलर बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बैक टू वर्क, बेबी जॉन"।

    कब रिलीज होगी बेबी जॉन?

    कुछ दिनों पहले वरुण ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उनके लंबे बाल हैं और वह चाकू पकड़े हुए दिखाई दिए थे। इसका कैप्शन शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "कसकर पकड़ें, सफर जंगली होने वाला है। बेबी जॉन 31 मई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहा है"।

    बेबी जॉन की स्टार कास्ट

    वरुण धवन के अलावा फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया है। इस मूवी के अलावा वरुण आने वाले महीनों में हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' के भारतीय रूपांतरण में सामंथा रुथ प्रभु के साथ दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें: Baby John: Atlee के 3 धमाके! रोंगटे खड़े कर देने वाले टीजर के साथ Varun Dhawan की फिल्म की रिलीज डेट OUT