Exclusive: 35 रुपये की सैलरी, 16 किलोमीटर का पैदल सफर, संघर्ष ने Nana Patekar को बनाया सुपरस्टार
नाना पाटेकर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘वनवास’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म से एक्टर मां-बाप और बच्चों के बीच बदलते रिश्तों की सच्चाई को दिखाने वाले हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर सामने आया था कि जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाने वाले हैं जो उनकी पहली नौकरी से जुड़ा हुआ है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता अपनी अनोखी एक्टिंग स्किल्स से फैंस को इंप्रेस करने का एक मौका नहीं छोड़ते। नाना पाटेकर को एक ऐसे कलाकार के तौर पर जाना जाता है जिनकी डायलॉग डिलिवरी और टाइमिंग के सभी कायल हैं। अभिनेता अपने दमदार अभिनय की बदौलत आज लोगों के बीच अपनी पहचान बनाए हुए हैं। इन दिनों एक्टर फिल्म वनवास को लेकर लाइमलाइट में चल रहे हैं।
हाल ही में एक्टर ने जागरण डॉट कॉम के साथ बात करते हुए बताया कैसे उनका बचपन गरीबी में बीता। नाना पाटेकर पिछले 4 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उनके लिए ये सफर कितना मुश्किल था और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने क्या क्या झेल इस पर भी अभिनेता खुलकर बात की।
इतनी थी अभिनेता की पहली सैलरी
वनवास फिल्म पर बात करते हुए उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद किया। नाना पाटेकर ने बताया कि कैसे कम उम्र में ही उन्हें नौकरी करनी पड़ी थी। अभिनेता ने बाताया कि उन्हें करियर की पहली जॉब में उन्हें 35 रुपए मिलते थे जिसके लिए रोज वो 8 किलोमीटर चलकर जाना और आना करते थे। पेट पालने के लिए बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। वह फिल्मों के पोस्टर्स को पेंट करने का काम करते थे।
Photo Credit- Instagram
क्या है वनवास की कहानी?
बात करें अनिल शर्मा निर्देशन में बनी मूवी की तो ये इस बात पर रोशनी डालती है कि कैसे प्यार और स्वीकृति खून के रिश्तों से भी ज्यादा गहरे रिश्ते बनाती है। फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है कि एक पिता अपने बच्चों से बेइंतहा प्यार करता है लेकिन उसके बच्चों को अपने पिता की कोई फिक्र नहीं होती और वो उन्हे एक मेले में ले जाकर छोड़ आते हैं। इस दौरान उन्हें एक इंसान मिलता है। यही से शुरू होती है फिल्म की असली कहानी।
Photo Credit- Screenshot/Youtube
ये भी पढ़ें- Vanvaas Trailer Out: इमोशनल कर देगी 'वनवास' की कहानी, दिल को छू जाने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज
कब रिलीज होगी वनवास
अनिल र्मा जो गदर: एक प्रेम कथा, गदर 2, अपने जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब एक ऐसी कहानी के सिनेमाघरों में लौट रहे हैं जो आज कल के जमाने की सबसे बड़ी समस्या है। फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये मूवी थिएटर्स में 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।