Move to Jagran APP

Valentine's Day 2024: एकतरफा आशिक संजीव कुमार ने हेमा मालिनी से रिजेक्ट होने के बाद खाई थी ये कसम

Valentines Day 2024 वैलेंटाइन्स डे यानी कि प्यार का दिन। प्यार और रोमांस का बॉलीवुड से हमेशा गहरा नाता रहा है। जहां बॉलीवुड में कई रोमांटिक फिल्में बनी तो वहीं कई सितारे ऐसे हैं जो शूटिंग के दौरान अपनी को-एक्टर्स पर दिल हार बैठे। इन्हीं में शुमार है संजीव कुमार का नाम जिन्होंने हेमा मालिनी से रिजेक्शन मिलने के बाद एक कसम खाई।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Published: Thu, 08 Feb 2024 06:14 PM (IST)Updated: Thu, 08 Feb 2024 06:28 PM (IST)
हेमा मालिनी से रिजेक्ट होने के बाद संजीव कुमार ने खाई थी ये कसम / फोटो- दैनिक जागरण ग्राफिक्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Valentine's Day 2024: फरवरी को लोग प्यार के मंथ के तौर पर भी सेलिब्रेट करते हैं। पूरे हफ्ते वैलेंटाइन डे का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। 7 से एक 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है, जिसमें अपने पार्टनर को अच्छे-अच्छे तोहफे देने से लेकर उन्हें इम्प्रेस करने तक में कोई कसर लोग नहीं छोड़ते है।

loksabha election banner

अब जब बात प्यार की हो, तो वहां बॉलीवुड का जिक्र तो आम बात है। बॉलीवुड और रोमांस का नाता काफी पुराना है। यहां पर ऑनस्क्रीन से लेकर एक-दूसरे के साथ काम करते-करते अक्सर एक्टर्स अपनी को-स्टार पर अपना दिल हार बैठते हैं।

लेकिन कभी-कभी ये प्यार एक तरफा ही रह जाता है और स्टार का प्यार मंजिल तक नहीं पहुंच पाता है। कुछ ऐसा ही हुआ था अपने जमाने के मशहूर एक्टर संजीव कुमार के साथ, जो हेमा मालिनी के प्यार में कुछ इस कदर गिरफ्त हो चुके थे कि एक बार रिजेक्शन के बाद भी उन्होंने उनके घर दोबारा रिश्ता भेज दिया।

जब दोबारा हेमा मालिनी ने उनके प्यार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, तो संजीव कुमार ने एक ऐसी कसम खाई, जिस पर वह डटे रहे। क्या था ये पूरा किस्सा, चलिए जानते हैं-

संजीव कुमार को नहीं मिला कभी सच्चा प्यार

संजीव कुमार की किस्मत फिल्मी पर्दे पर भले ही चमकी हो, लेकिन प्यार के मामले में उनकी किस्मत बेहद ही खराब रही हैं। उन्हें दो एक्ट्रेसेज से बेशुमार प्यार हुआ, लेकिन दोनों ही बार उन्हें प्यार में सिर्फ निराशा ही हाथ लगी।

यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2024: जब 'सोहनी' के 'महिवाल' बने Sunny Deol, शूटिंग के वक्त बड़े हादसे का हुए थे शिकार

संजीव कुमार का पहला प्यार 'नूतन' थीं, जिनसे उनकी मुलाकात 'गौरी' फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसका जिक्र संजीव कुमार की बायोग्राफी में भी किया गया है। फिल्म के सेट पर उन्होंने नूतन को पहली बार देखा और वह उनकी खूबसूरती पर दिल हार बैठे थे। हालांकि, नूतन पहले से ही शादीशुदा थीं, ऐसे में इस प्यार को मंजिल नहीं मिली।

इस एक्टर ने हेमा मालिनी से कही थी संजीव कुमार के दिल की बात

नूतन के जिंदगी से जाने के बाद संजीव कुमार का एक बार फिर से बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी के लिए दिल धड़का। दोनों ने फिल्म सीता और गीता में पहली बार काम किया, जिसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। हेमा मालिनी को देखते ही संजीव कुमार उन्हें अपना दिल दे बैठे थे।

अन्नू कपूर ने अपने पॉडकास्ट 'सुहाना सफर' में ये किस्सा बताते हुए कहा था कि संजीव कुमार हेमा मालिनी से अपने प्यार का इजहार करने से इतना ज्यादा डरते थे कि जब उनके दोस्त और एक्टर संजय खान को ये पता चला,तो वह खुद एक्टर के दिल का हाल बयां करने के बाद उनके सेट पर पहुंच गए।

संजय खान ने हेमा मालिनी को बताया कि संजीव उनसे प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। हालांकि, उस वक्त हेमा मालिनी ने संजीव कुमार के प्यार को ठुकरा दिया।

हेमा मालिनी ने एक नहीं दो बार ठुकराया संजीव कुमार का प्रपोजल

संजीव कुमार ने हार नहीं मानी और एक बार फिर से वह अपनी मां शांताबेन के साथ हेमा मालिनी के घर शादी का प्रपोजल लेकर पहुंच गए थे। लेकिन बात नहीं बन पाई। हेमा मालिनी ने साल 1991 में एक खास बातचीत में ये बताया था कि संजीव कुमार को एक ऐसी पत्नी चाहिए थी, जो शादी के बाद उनकी मां की सेवा करें।

लेकिन हेमा मालिनी की मां की चाहत कुछ और ही थी। ऐसा कहा जाता है कि हेमा मालिनी तो शादी के लिए मान गयी थीं, लेकिन एक्ट्रेस की मां जया चक्रवर्ती इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थीं। दूसरी पर शादी का प्रपोजल में रिजेक्शन मिलने की वजह से हेमा मालिनी का दिल बुरी तरह से टूट गया था।

संजीव कुमार ने हेमा से रिजेक्ट होने के बाद खाई थी कसम

संजीव कुमार जहां हेमा मालिनी के प्यार में थे, तो वहीं सुलक्षणा पंडित पहली नजर में संजीव कुमार पर दिल हार बैठी थीं। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने हेमा मालिनी से रिजेक्शन मिलने के बाद संजीव कुमार को शादी के लिए प्रपोज भी किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी से हुए एक तरफा प्यार के बाद संजीव कुमार ने ये कसम खा ली थी कि वह कभी भी शादी नहीं करेंगे, जिसकी वजह से उन्होंने सुलक्षणा पंडित के शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया।

यह भी पढ़ें: Valentine's Day: धर्म, परिवार और रुतबा..., शाह रुख-गौरी की लव स्टोरी में थे कई दुश्मन, SRK ने बेले खूब पापड़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.