Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UT69 Collection: बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई Raj Kundra की फिल्म, 'यूटी 69' ने दो दिन में कमाए सिर्फ इतने लाख

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 09:01 AM (IST)

    UT69 Box Office Collection Day 2 अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पहली फिल्म यूटी 69 दो दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई। राज कुंद्रा की फिल्म ने पहले दिन कुछ कलेक्शन नहीं किया था। हालांकि वीकेंड पर भी यूटी 69 खास कमाल नहीं दिखा पाई। कमाई में उछाल तो आया है लेकिन वैसा नहीं जैसे कि उम्मीद की जा रही थी।

    Hero Image
    राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69 का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raj Kundra Movie UT69 Box Office Collection Day 2: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) अब बिजनेसमैन से एक्टर बन गए हैं। राज ने फिल्म 'यूटी 69' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। मगर बॉक्स ऑफिस पर राज कुंद्रा का कुछ खास जादू नहीं दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज कुंद्रा की जेल स्टोरी दिखाती 'यूटी 69' (UT 69) 3 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। उन्होंने अपनी बायोपिक की अनाउंसमेंट कुछ समय पहले ही की थी। फिल्म थिएटर्स में आने के बाद ऑडियंस का मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया। 

    यह भी पढ़ें- UT69 Movie Review: जेल से बेल तक सवालों से घिरी कहानी में राज कुंद्रा का जोरदार बॉलीवुड डेब्यू

    कितना रहा यूटी 69 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    शुक्रवार को राज कुंद्रा की फिल्म 'यूटी 69' का ओपनिंग बहुत मंदा रहा। मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे महज 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद होती है और 'यूटी 69' के साथ भी ऐसा हुआ। कमाई में बढ़ोतरी तो हुई, लेकिन कुछ खास नहीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Raj Kundra (@onlyrajkundra)

    सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, 'यूटी 69' ने भारत में शनिवार को सिर्फ 20 लाख रुपये का कारोबार किया है। फिल्म दो दिन में सिर्फ 30 लाख रुपये ही जुटा पाई है। दूसरी ओर 'यूटी 69' के साथ रिलीज हुई मृणाल ठाकुर, अभिमन्यु दासानी और परेश रावल की एंटरटेनर 'आंख मिचोली' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने दो दिन में 70 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है।

    क्या है यूटी 69 की कहानी?

    'यूटी 69' में राज कुंद्रा की जेल में बिताए दिनों की कहानी बताई गई है। पोर्नोग्राफी केस में दो महीने की सजा काट चुके राज कुंद्रा ने जेल में किन-किन परेशानियों का सामना किया और उससे कैसे उभरे, इसकी जर्नी 'यूटी 69' में दिखाई गई है। फिल्म का निर्देशन शहनवाज अली ने किया है। 

    यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty: 'मुझे लगा घर में मैं ही एक्टर हूं', UT 69 को लेकर शिल्पा शेट्टी ने की पति राज कुंद्रा की तारीफ