Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shilpa Shetty: 'मुझे लगा घर में मैं ही एक्टर हूं', UT 69 को लेकर शिल्पा शेट्टी ने की पति राज कुंद्रा की तारीफ

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 05:54 PM (IST)

    राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी पति की तारीफ करते हुए यूटी 69 की टीम को बधाई दी है।

    Hero Image
    शिल्पा शेट्टी ने 'यूटी 69' की टीम को दी बधाई (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raj Kundra UT 69: राज कुंद्रा की फिल्म 'यूटी 69' आज 3 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। इस मूवी से शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। फिल्म के प्रमोशन के लिए राज ने काफी मेहनत की है। ऐसे में अब मूवी दर्शकों को कितनी पसंद आती है, यह देखना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म रिलीज के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी पति राज कुंद्रा और 'यूटी 69' की पूरी टीम को बधाई दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिख कर शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: Raj Kundra UT 69: राज कुंद्रा ने शेयर किया 'स्ट्रीट फूड' बांटते हुए वीडियो, फैंस बोले- 'बेस्ट सेंस ऑफ ह्यूमर'

    शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा की सराहना

    सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म 'यूटी 69' से राज कुंद्रा का एक छोटा सा क्लिप दिखाया है और कैप्शन में लिखा 'मेरे सबसे प्यारे कुकी, मैं जानती हूं कि मैं बहुत सी बातें कहती हूं, लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं चाहती हूं कि आप याद रखें। आप स्पेशल और बहादुर हैं और मुझे आप पर बहुत गर्व है। बहुत से लोग कठिनाइयों से गुजरते हैं। कुछ निंदक बन जाते हैं, कुछ कड़वे और कुछ तो बदल भी जाते हैं'।

    इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा- 'इसमें जो बात सराहनीय है, वह यह है कि आपने कैसे सब कुछ सहजता से लिया और लाइफ की जर्नी को पॉजिटिविटी के साथ अपनाया। 'UT 69' मानवीय भावना का जश्न मनाती है और दिखाती है कि कैसे कोई प्रतिकूल परिस्थितियों को ताकत में बदल सकता है। आप इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। हम सभी की अपनी-अपनी जर्नी है और आपने अपनी जर्नी विश्वास और धैर्य के साथ सहन की है'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

    शिल्पा ने आगे लिखा 'आखिरी, लेकिन जरुरी बात, UT 69 एक नाजुक विषय से निपटने के बावजूद मनोरंजक है और इस अविश्वसनीय कहानी को एक सिनेमाई लेंस के साथ संभालने के लिए शाहनवाज अली को बधाई, जो गहरे हास्य और दिल दहला देने वाली भावनाओं को संतुलित करते हैं। यह कोई आसान काम नहीं है, लेकिन आपने इसे कर दिखाया। पूरी टीम को बधाई। यह आपके जीवन का एक टुकड़ा है, राज कुंद्रा और आपने इसमें अपना जीवन लगा दिया है।

    आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। एक अभिनेता के रूप में, आप नेचुरल हैं। अविश्वसनीय, यह आपकी पहली फिल्म है (मुझे लगा घर में मैं ही एक्टर हूं, मैं सही हूं)। कृपया इस खूबसूरत फिल्म को, जो आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है उसे देखें। यह सब के दिल को छू लेने वाली है।

    यह भी पढ़ें: UT 69: राज कुंद्रा को परिवार ने भेजी जेल में चिट्ठियां, पोस्ट शेयर कर शिल्पा शेट्टी के पति ने लिखी ये बात