Raj Kundra UT 69: राज कुंद्रा ने शेयर किया 'स्ट्रीट फूड' बांटते हुए वीडियो, फैंस बोले- 'बेस्ट सेंस ऑफ ह्यूमर'
Raj Kundra UT 69 राज कुंद्रा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म यूटी 69 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह स्ट्रीट फूड देते हुए नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raj Kundra UT 69: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा जल्द ही फिल्म UT 69 से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। राज की फिल्म रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में वह लगातार इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में राज कुंद्रा को जेल जाना पड़ा था। उन्हें जेल में लगभग दो महीने से ज्यादा रहना पड़ा।
जेल में राज कुंद्रा ने कैदियों के साथ कैसे समय बिताया, वहां उनके साथ कैसा व्यवहार हुआ। यह फिल्म उनके इन्हीं सब अनुभवों को मिलाकर बनाई गई है, जिसमें राज कुंद्रा ने खुद अभिनय किया है। अब राज कुंद्रा फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दिल्ली के चांदनी चौक पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को 'स्ट्रीट फूड' बांटा, जिसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया शेयर किया।
यह भी पढ़ें: UT 69: राज कुंद्रा को परिवार ने भेजी जेल में चिट्ठियां, पोस्ट शेयर कर शिल्पा शेट्टी के पति ने लिखी ये बात
राज कुंद्रा बांटा 'स्ट्रीट फूड'
बिजनेसमैन से एक्टर बने राज कुंद्रा की फिल्म 'यूटी 69' अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई है। हर कोई फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आसपास के लोगों को स्ट्रीट फूड देते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक रंग की टी-शर्ट पहन रखी है। उस टी-शर्ट पर 'फूडपोर्न' लिखा हुआ है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'फूडपोर्न ही सिर्फ वो 'पोर्न' है, जिसका मैं हमेशा से हिस्सा रहा हूं'।
फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
राज कुंद्रा के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'यूटी 69 ब्लॉकबस्टर फिल्म'। एक अन्य ने कमेंट किया 'भाई आपको रोकना मुश्किल है आप ने आग लगा दी है'। एक और यूजर ने लिखा 'बेस्ट सेंस ऑफ ह्यूमर'।
परिवार की भेजी चिट्टियां की थी शेयर
इससे पहले राज कुंद्रा ने जेल में मिली अपनी कुछ चिट्ठियों की तस्वीरें शेयर की थी, जो उन्हें उनके परिवार ने भेजी थी।