Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raj Kundra Movie: सोशल मीडिया पर यूजर ने की 'UT 69' को बैन करने की मांग, राज कुंद्रा बोले- 'पत्थर फेंकना आसान है'

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 10:02 PM (IST)

    Raj Kundra Movie UT 69 बिजनेसमैन राज कुंद्रा अब जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। अगले महीने नवंबर में उनकी फिल्म UT 69 रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को अब यूजर बैन करने की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    राज कुंद्रा की फिल्म 'UT 69' (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raj Kundra Movie UT 69: राज कुंद्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'UT 69' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के साथ ही वह पत्नी शिल्पा शेट्टी की तरह बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। राज कुंद्रा की फिल्म ‘UT 69’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अपनी फिल्म में राज अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। कुछ लोगों को उनका फिल्म में आना पसंद आ रहा है, तो कुछ उनकी आने वाली फिल्म का बहिष्कार और उसे बैन करने की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर ने किया फिल्म बैन को लेकर ट्वीट

    सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा 'जिस तरह से इस आदमी ने महिलाओं की गरिमा का अपमान किया है, उसकी फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इस फिल्म का बहिष्कार करें'।

    यह भी पढ़ें: UT 69 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे Raj Kundra, पत्नी Shilpa Shetty संग लिया बप्पा का आशीर्वाद

    राज कुंद्रा ने दिया जवाब

    यूजर को जवाब देते हुए राज कुंद्रा ने लिखा 'कृपया एक भी महिला का नाम बताएं, जो आपके दावों का समर्थन कर सके मैम। पत्थर फेंकना आसान है, लेकिन कृपया सबूत के साथ बयान दें'। इसके आगे उन्होंने लिखा 'भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे मेरे प्रिय। लोगों के प्रति ये नफरत सिर्फ मीडिया ने पैदा की है'।

    फिल्म का मोशन पोस्टर भी किया रिलीज

    आज यानी 27 अक्टूबर को राज कुंद्रा ने फिल्म 'UT 69' का एक मोशन पोस्टर भी रिलीज किया। इस पोस्टर में राज कुंद्रा शौचालय के अंदर नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग बाल्टियां पकड़ कर बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'मोशन पोस्टर, फिल्म को एक हफ्ता बाकि। बता दें कि फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

    क्या है फिल्म की कहानी

    'UT 69' के ट्रेलर में उस पहलू को दिखाया गया है, जिसने राज कुंद्रा की जिंदगी को बदल कर रख दिया। साल 2021 में राज कुंद्रा को 'एडल्ट फिल्म स्कैंडल' केस में जेल हो गई थी। इस ट्रेलर में उनकी उसी जेल वाली कहानी को दिखाया है।

    जेल में लोग राज को 'एडल्ट फिल्मों का किंग' कहकर बुलाया करते थे। इसके अलावा उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना किया था, इसे भी दिखाया गया है। इस मूवी के जरिए राज अपने ऊपर लगे आरोपों की छवि को साफ करते नजर आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने लिया था Raj Kundra के लिए ये बड़ा फैसला, खुद बिजनेसमैन ने किया खुलासा