Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aankh Micholi Collection Day 1: 'यूटी 69' को पीछे छोड़ने में कामयाब हुई 'आंख मिचौली', पहले दिन किया इतना कलेक्शन

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 09:32 AM (IST)

    बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को दो ठीकठाक स्टार कास्ट वाली फिल्में रिलीज हुईं। इसमें राज कुंद्रा की यूटी 69 शामिल है तो मृणाल ठाकुर ने भी आंख मिचौली से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। उनकी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादा हाइप नहीं बनी थी। ऐसे में ये ज्यादा दिलचस्प होगा कि उनका ओपनिंग डे कलेक्शन कितना है।

    Hero Image
    Aankh Micholi Film Day 1 Collection

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' ने जमकर नोट छापे। फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन काफी शानदार रहा। हालांकि, इसके बाद किसी और कॉमेडी फिल्म ने दस्तक नहीं दी थी। ऐसे में मृणाल ठाकुर की 'आंख मिचौली' को अच्छा स्पेस मिल गया, जो कि इस शुक्रवार को रिलीज हुई है। फैमिली एंटरटेनर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन क्या कमाल दिखा पाई, चलिए आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडी से भरपूर है 'आंख मिचौली'

    नवंबर के महीने में कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। इस महीने की शुरुआत में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) की लीड रोल वाली फिल्म में कई सारे कलाकार हैं, जो फिल्म से समां बांध रखने में कामयाब हैं। इसमें एक अनोखी कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक लव स्टोरी है। ये कहानी अरेंज मैरिज से शुरू होती है। इसके बाद क्या-क्या होता है, यही फिल्म की आगे की कहानी में दिखाया गया है। कुछ वर्षों में फैंस के बीच मृणाल की अच्छी फैन फॉलोइंग बन गई है।

    'आंख मिचौली' का ओपनिंग कलेक्शन

    'सीता रामम' एक्ट्रेस ने 'आंख मिचौली' में अपनी परफॉर्में से लोगों को खूब एंटरटेन किया है। लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस दूसरी फिल्मों के आगे फीका पड़ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'आंख मिचौली' ने 20 लाख से ओपनिंग ली है। ठीकठाक स्टार कास्ट वाली इस फिल्म की पहले दिन की कमाई करोड़ में तक नहीं जा सकी।

    राज कुंद्रा की मूवी से मिली टक्कर

    3 नवंबर को ही राज कुंद्रा की 'यूटी 69' रिलीज हुई। सोशल मीडिया पर फिल्म का जमकर प्रमोशन किया गया। ये मूवी राज कुंद्रा के पॉर्नोग्राफी केस में जेल जाने पर आधारित है। यूटी का मतलब अंडर ट्रायल और 69 राज कुंद्रा का कैदी नंबर है। फिल्म को लेकर जैसी उम्मीद थी, इसका ओपनिंग कलेक्शन 'आंख मिचौली' से भी कम हुआ है। 'यूटी 69' ने पहले दिन 10 लाख तक की कमाई की है।