Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह बहुत बड़ा खिलाड़ी है और मैं...' Udit Narayan के किसिंग वीडियो के बीच abhijeet bhattacharya का बयान वायरल

    उदित नारायण पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया का सबसे चर्चित विषय बने हुए हैं। शनिवार को 90 के दशक के सिंगर का एक लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की उन्हें गाल पर किस करती है लेकिन वह लिप किस कर देते हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर डिबेट छिड़ गया है जिस पर अब सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने रिएक्ट किया है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 03 Feb 2025 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    उदित नारायण के किसिंग विवाद पर बोले अभिजीत भट्टाचार्य/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर उदित नारायण इस वक्त लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। उनके एक वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। बॉलीवुड के सफल सिंगर का शनिवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह लाइव स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। उस दौरान कुछ फीमेल फैंस स्टेज के पास आकर सिंगर के साथ सेल्फी ले रही थीं। सेल्फी ले रही एक फैन ने जैसे ही उन्हें किस किया, तुरंत उदित नारायण ने फीमेल फैन का चेहरा अपनी तरफ करके उसे लिप-किस कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने उन्हें लताड़ लगा दी। इतने बड़े सिंगर होकर ऐसी हरकत करने के लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस वीडियो पर उदित नारायण तो अपनी सफाई पहले ही दे चुके हैं, लेकिन अब हाल ही में उनके को-सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य जी ने एक ऐसा बयान दिया है, जो निश्चित तौर पर आपको हैरान कर सकता है। 

    उदित नारायण के किसिंग वीडियो पर क्या बोले अभिजीत भट्टाचार्य? 

    अभिजीत भट्टाचार्य ने न्यूज 18 से खास बातचीत में इस पूरे किसिंग वीडियो विवाद में उदित नारायण को सपोर्ट किया है। 90 के मशहूर सिंगर ने इसमें पूरी गलती महिलाओं की बताई।

    यह भी पढ़ें: 'उन्हें सॉरी जो गंदगी...', Lip Kiss विवाद पर फिर Udit Narayan ने दिया बयान, कहा- 'मुझे मशहूर बना दिया'

    उन्होंने कहा,

    "उदित सुपरस्टार सिंगर है और इस तरह के इंसिडेंट सिंगर्स के साथ हमेशा होते हैं। अगर हमारे आसपास सही तरह से बाउंसर न खड़े हों तो लोग हमारे कपड़े तक फाड़ दे"। अभिजीत ने आगे कहा, "वह उदित नारायण है, लड़कियां उनके पीछे पड़ी थी, उन्होंने अपने पास किसी को नहीं खींचा है। मैं ये कह सकता हूं कि जब भी उदित परफॉर्म करता है, उनको उनकी पत्नी जो खुद भी एक सिंगर हैं, उन्हें कंपनी देती है"।

    udit narayana controversy

    Photo Credit- Instagram 

    वह एक बड़ा खिलाड़ी है- अभिजीत भट्टाचार्य

    अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने को-सिंगर को डिफेंड करते हुए कहा, "उन्हें उनकी सफलता को एन्जॉय करने दो। वह एक रोमांटिक सिंगर है। वह एक बहुत बड़े खिलाड़ी है और मैं अनाड़ी हूं। कोई उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो"। 

    udit narayana

    Photo Credit- Instagram

    किसिंग वीडियो वायरल होने के बाद उदित नारायण ने अपने बचाव में एक न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए कहा था, "फैंस इतने दीवाने होते हैं ना, हम लोग ऐसे नहीं है। हम डिसेंट लोग हैं। कुछ लोग इस चीज को बढ़ावा देकर ऐसे ही अपना प्यार व्यक्त करते हैं, अब इस चीज को इतना उड़ाकर क्या करना है"। 

    यह भी पढ़ें: 'ये सब दीवनगी होती है...' फीमेल फैन को Lips पर Kiss करने के मामले में Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी