Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उदित की पप्पी तो...', KISS विवाद पर Udit Narayan का रिएक्शन हुआ वायरल, कहा- 'ये भी एक इत्तेफाक है'

    जाने-माने गायक उदित नारायण (Udit Narayan) पिछले कुछ समय से अपने किस विवाद को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फीमेल फैन को किस करने के चलते 69 साल के उदित को खूब ट्रोल किया गया था। अब एक इवेंट में उन्होंने अपने किस विवाद पर खुद ही मजे लेते हुए देखा गया। साथ ही उन्होंने वायरल वीडियो पर भी रिएक्ट किया।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 11 Mar 2025 10:28 AM (IST)
    Hero Image
    अपने किस विवाद पर उदित नारायण ने दिया मजेदार जवाब। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गायिकी की दुनिया के सरताज उदित नारायण (Udit Narayan) यूं तो अपनी सुरीली आवाज के चलते सुर्खियों में रहते हैं लेकिन कुछ समय पहले उनका किस वीडियो (Kiss Video) चर्चा में आ गया था। एक वीडियो में सिंगर एक फीमेल फैन के साथ लिप-लॉक करते हुए नजर आए थे। इसके बाद उदित नारायण को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी के महीने में जैसे ही उदित नारायण का वीडियो वायरल हुआ, वो विवादों में घिर गए। फराह खान समेत कई सेलेब्स ने सिंगर के किस विवाद पर रिएक्शन दिया था। अब एक बार फिर उदित ने अपने किस विवाद पर रिएक्ट किया है। 

    अपने किस विवाद पर बोले उदित

    दरअसल, बीती शाम को उदित नारायण आगामी फिल्म पिंटू की पप्पी (Pintu Ki Pappi) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान उनके साथ मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी मौजूद रहे है। सिंगर ने इवेंट में पैपराजी से बात करते हुए अपने किस विवाद पर रिएक्शन दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "खूबसूरत टाइटल है आपकी- पिंटू की पप्पी और उदित की पप्पी तो नहीं।" 

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    69 साल के सिंगर ने वीडियो को लेकर सफाई भी दी। उन्होंने कहा, "दिग्गज गायक उदित नारायण ने आखिरकार अपने वायरल वीडियो को लेकर उठे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें वे एक कॉन्सर्ट में महिला प्रशंसकों को किस करते हुए नजर आए थे। 69 वर्षीय गायक ने आगामी फिल्म पिंटू की पप्पी के ट्रेलर लॉन्च में भाग लेने के दौरान इस घटना पर एक दुर्लभ टिप्पणी की।"

    यह भी पढ़ें- 'जुम्मा चुम्मा मेरे एक स्टूडेंट...', Udit Narayan के Kiss विवाद पर सिंगर ने किया रिएक्ट, कहा- 'सबको मीका बनना'

    क्या था मामला?

    इसी साल जनवरी महीने में उदित नारायण का एक किस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वह अपने कॉन्सर्ट में हिट ट्रैक 'टिप टिप बरसा पानी' गाना गा रहे थे, तभी एक फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी लेने आई और उनके गाल पर किस कर लिया। इसके बाद उदित ने फीमेल फैन के लिप पर किस कर लिया था। इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब टांग खिंचाई हुई। हालांकि, विवाद के तुरंत बाद सिंगर ने कहा कि यह उनका अपने फैन के प्रति प्यार और स्नेह था। 

    यह भी पढ़ें- 'जब थाली में लड्डू...'Kumar Sanu की गर्लफ्रेंड ने किया Udit Narayan के Kiss को सपोर्ट, बोलीं - 'आदमी ही क्यों'?