'इमेज साफ करने की कोशिश...' Udit Narayan को गेस्ट के तौर पर देखकर नाराज हुए फैंस, शो के मेकर्स पर लगाया आरोप
कुछ समय पहले उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वो फैंस को Kiss करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के ऑनलाइन वायरल होने के बाद फैंस ने उनकी काफी आलोचना भी की थी क्योंकि उन्हें उनका ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया था। अब इंडियन आइडल के लेटेस्ट एपिसोड में सिंगर को गेस्ट के तौर पर देखकर फैंस भड़क गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में पिछले दिनों बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण और उनकी पत्नी को स्पेशल गेस्ट के तौर पर इन्वाइट किया गया था। हालांकि शो के मेकर्स को उन्हें यूं इस तरह बुलाना भारी पड़ गया। फैंस को किस कंट्रोवर्सी के बाद सिंगर को इस तरह शो में बुलाना पसंद नहीं आया और वो शो के निर्माता की आलोचना करने लगे।
शो पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए थे उदित नारायण
22 फरवरी को उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा इंडियन आइडल 15 में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए थे। दोनों ने सेट पर आकर अपने बेटे आदित्य नारायण से मुलाकात की जोकि शो के गेस्ट भी हैं। चूंकि ये स्पेशल एपिसोड था तो प्रतियोगी भी शो पर उदित नारायण के गाने गाते नजर आए। एक तरफ जहां शो पर सिंगर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, लेकिन उनकी उपस्थिति कुछ लोगों को पसंद नहीं आई। इन लोगों ने मेकर्स पर इल्जाम लगाया कि वो इसके जरिए उनकी छवि साफ करने का प्रयास कर रहे हैं। यूजर्स इसको लेकर एक्स पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Indian Idol just lost whatever little credibility it had. Instead of calling out Udit Narayan for his audience-kissing incident, they invited him as a guest, brought his wife & even showed a message from his mother - a pure PR stunt. Disappointing! #IndianIdol #UditNarayan
— Mihir Mogre (@mihirmogre) February 23, 2025
यह भी पढ़ें: Video: 'सर एक Kiss हो जाए...', इवेंट में पैपराजी ने खींची Udit Narayan की टांग, जानें सिंगर का रिएक्शन
यूजर्स ने की मेकर्स की आलोचना
यूजर्स इसको लेकर एक्स पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा - 'इंडियन आइडल ने अपनी बची-खुची विश्वसनीयता भी खो दी है। किसिंग कंट्रोवर्सी के लिए उदित नारायण की आलोचना करने के बजाय ये लोग उन्हें गेस्ट के तौर पर आमंत्रित कर रहे हैं। उनकी पत्नी को लाया गया और यहां तक कि उनकी मां का एक संदेश भी दिखाया, ये एक पीआर स्टंट है और कुछ नहीं।
एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'इंडियन आइडल आज के शो में उदित नारायण स्पेशल बना रहा जबकि इसके लिए सोनी इंटरटेनमेंट टेलिविजन को शर्म आनी चाहिए।'
क्या है उदित नारायण का Kiss विवाद?
कुछ दिन पहले, उदित का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी फीमेल फैंस को होठों पर चूमते नजर आ रहे थे। ये महिलाएं लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सेल्फी लेने के लिए उनके पास आई थीं। कुछ ही समय में सोशल मीडियो पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया। फैंस को उदित नारायण का ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।