Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'सर एक Kiss हो जाए...', इवेंट में पैपराजी ने खींची Udit Narayan की टांग, जानें सिंगर का रिएक्शन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 18 Feb 2025 01:37 PM (IST)

    लाइव शो में उदित नारायण (Udit Narayan) ने एक फैन को किस कर लिया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही 90 के दशक के सिंगर को आलोचनाएं तो झेलनी ही पड़ी लेकिन तरह-तरह के मीम भी बने। ये विवाद अब ही उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है हाल ही में वह एक इवेंट में शामिल हुए जहां पैपराजी ने उन्हें देखते ही टीज करना शुरू कर दिया।

    Hero Image
    उदित नारायण को पैपराजी ने खूब चिढ़ाया (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Udit Narayan: बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले सिंगर उदित नारायण इन दिनों किसी और ही चीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सामने आए वीडियो में सिंगर फैंस को किस करते नजर आए थे। इसके बाद से ही लोग उनको लेकर कई तरह की बातें करने लगे। सोशल मीडिया पर तो उनको लेकर कई तरह के मीम भी बन रहे हैं। इस बीच गायक एक इवेंट में शामिल हुए थे जहां पैपराजी ने उनसे एक किस की डिमांड कर दी जिस पर सिंगर ने ऐसा रिएक्शन दिया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैपराजी के अतरंगी सवाल का ऐसा जवाब

    उदित नारायण इस वक्त वो नाम बन गया है जो अपनी ही एक हरकत को लेकर चर्चा में है। हाल ही में सिंगर राकेश रोशन के परिवार पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ की सफलता में रखे गए इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान रेड कार्पेट पर कई सेलेब्स ने पोज दिए मगर मजेदार मोमेंट तब आया जब उदित नारायण वहां पोज देने पहुंचे। फोटो खिंचवाते समय, पैपराजी ने उनसे मजाक किया और किस मांगते हुए कहा, 'सर, एक किस हो जाए।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam के गिटार थीम ने जीता फैंस का दिल, आइकॉनिक सॉन्ग के पीछे था ये टैलेंटेड कलाकार

    ऐसा था उदित नारायण का रिएक्शन

    पैपराजी के इस सवाल को सुनकर सब लोग वहां हंसने लगते हैं। सिंगर भी उनके सवाल पर हंसते हुए आगे निकल जाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा, 'तब तक ये एक फन और गेम है जब तक उदित पपाराजी को पकड़कर अपनी इच्छा पूरी नहीं कर लेते।' दूसरे ने कहा, 'पीछे खड़ी लेडी का हाल देखो, वो परेशान दिख रही कि कहीं अचानक से किस करके हमला न हो जाए।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Telly Creates (@tellycreates)

    यहां से शुरू हुई थी कॉन्ट्रोवर्सी

    दरअसल ये सब तब शुरू हुआ जब फरवरी के महीने में सिंगर के इवेंट में परफॉर्मेंस देने पहुंचे थे। इस दौरान जब महिला फैंस उनके साथ फोटो खिंचवाने पहुंची तो उन्होंने पहले तो एक फैन के गाल पर किस किया उसके बाद दूसरी महिला को ग्रीट करते हुए वो किस होठों पर हुई।

    Photo Credit- Instagram

    एचटी सिटी के साथ इस मुद्दे पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में उदित नारायण ने कहा था, 'फैंस इतने दीवाने होते हैं ना, हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम शरीफ लोग हैं। कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इसके जरिए अपने प्यार दिखाते हैं, उड़ाके क्या करना है। अब इस चीज को।'

    ये भी पढ़ें- नए नाम के साथ बदलेगी JioHotstar की किस्मत, 8 लेटेस्ट शोज का हुआ ऐलान, देखें लिस्ट