Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब थाली में लड्डू...'Kumar Sanu की गर्लफ्रेंड ने किया Udit Narayan के Kiss को सपोर्ट, बोलीं - 'आदमी ही क्यों'?

    जाने-माने सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan Kiss Controversy)पिछले दिनों अपने एक वीडियो की वजह से काफी चर्चा में रहे। सिंगर को इस वजह से काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था। हालांकि उदित नारायण का कहना था कि उन्हें इस पर कोई शर्मिंदगी नहीं है। अब सिंगर के सपोर्ट में एक एक्ट्रेस उतर आई हैं। उनका कहना है कि उदित का किस करना ठीक है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 06 Mar 2025 06:31 PM (IST)
    Hero Image
    उदित नारायण के सपोर्ट में आईं कुनिका (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने, सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) का एक वीडियो ऑनलाइन काफी ज्यादा वायरल हुआ था जिसमें वो अपनी कुछ फीमेल फैंस को किस करते नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनकी काफी ज्यादा आलोचना हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हुआ था उदित नारायण का वीडियो

    सोशल मीडिया पर कई क्लिप्स सर्कुलेट हो रही हैं जिसमें उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे हैं और उनकी महिला फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आ रही थीं। इस दौरान गायक तस्वीरें क्लिक करने के बाद उन्हें होठों किस कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: 'जुम्मा चुम्मा मेरे एक स्टूडेंट...', Udit Narayan के Kiss विवाद पर सिंगर ने किया रिएक्ट, कहा- 'सबको मीका बनना'

    कुनिका ने बताया Kiss करना सही था

    अब इस मामले में सिंगर और एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने उदित नारायण का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि उदित का इस तरह फैंस को किस करना सही था। कुनिका ने कहा कि उदित ने किस तो सही किया लेकिन उन्हें होठों की जगह गाल पर किस करना चाहिए था। एक्ट्रेस ने कहा, “उदित नारायण जी ने किस किया वो तो ठीक किया, लेकिन गलत जगह पर किया। गाल पर कर देता लेकिन अब..."

    कुनिका ने आगे कहा,'मैं किसी को दोष नहीं दे रही। अब लड़की भी तो आई है सामने। आपने आदमी पर क्यों डाल दिया कि तुमने किस किया? अब आपकी थाली में लड्डू सज के आएंगे तो फिर क्या आप खाएंगे नहीं उनको?'

    अब कुछ लोग मुझे ट्रोल करेंगे - कुनिका

    इसी पॉडकास्ट में बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्टेज पर परफॉर्म करना एक अनोखा अनुभव है। दर्शकों का उत्साह आपको उत्साहित कर सकता है। कुनिका ने कहा, “स्टेज शो करना ना, यह पूरी तरह से एक अलग भावना है। आप बहुत उत्साहित हो जाते हैं, दर्शक आपको बहुत कुछ दे रहे हैं, आप बहुत उत्साहित हैं।

    "जैसे ना आप नशे में होते हैं ना। वैसे ही आप हाई होते हो,कभी-कभी आप ऐसे डांस का स्टेप कर देते हैं कि आपको पता नहीं था कि आप ऐसा डांस भी कर पाते हैं। आप बहुत कुछ करते हैं! आपके कुछ नोट्स ऐसे निकलते हैं, कुछ परफॉर्मेंस ऐसे निकलते हैं। मुझे पता है कि बहुत सारी औरतें मुझे ट्रोल करेंगी कि मैं क्या सोचती हूं, लेकिन आप खुद को भी तो देखो, आप सिर्फ आदमी को दोष क्यों दोगी?”

    बता दें कि इससे पहले उदित नारायण ने भी इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें इस पर कोई शर्मिंदगी या अफसोस नहीं है।

    यह भी पढ़ें: 'इमेज साफ करने की कोशिश...' Udit Narayan को गेस्ट के तौर पर देखकर नाराज हुए फैंस, शो के मेकर्स पर लगाया आरोप