Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishi Kapoor की नाजायज बेटी कहलाने पर Twinkle Khanna ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं आलिया भट्ट की ननद...'

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 12:23 PM (IST)

    पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने काजोल के साथ एक टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल शुरू किया है जिसके हालिया एपिसोड में आलिया भट्ट और वरुण धवन आए। आलिया से ट्विंकल ने कहा कि उन्हें ऋषि कपूर की नाजायज बेटी कहा गया।

    Hero Image
    ऋषि कपूर की बेटी कहलाने पर ट्विंकल खन्ना ने किया रिएक्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इन दिनों अपने टॉक शो को लेकर काफी चर्चा में हैं। काजोल के साथ उनकी जुगलबंदी लोगों को एंटरटेन कर रही है। उनके शो में पहले गेस्ट बनकर सलमान खान और आमिर खान आए थे और अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) व वरुण धवन (Varun Dhawan) ने उनके शो में एंट्री की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन और आलिया भट्ट ने एक साथ मिलकर काजोल-ट्विंकल के साथ मस्ती की और कई राज खोले। इस बीच ट्विंकल खन्ना ने कुछ ऐसा कह दिया जिसने आलिया को ही नर्वस कर दिया।

    ऋषि की नाजायज बेटी कहने पर बोलीं ट्विंकल 

    दरअसल, टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल शो में मेला एक्ट्रेस ने बताया कि सालों पहले ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने उनके बर्थडे पर एक ऐसा पोस्ट किया था जिसके बाद लोग उन्हें अभिनेता की नाजायज बेटी कहने लगे थे। बाद में ऋषि को सफाई देनी पड़ी थी।

    Photo Credit - Instagram

    ट्विंकल खन्ना ने टॉक शो में कहा, "मैं आलिया के ससुर की वजह से लगभग कपूर बन ही जाती। मेरे जन्मदिन पर उन्होंने बहुत ही उदारता से ट्वीट किया, 'अरे, आपको पता है... जब आप अपनी मां के पेट में थीं, तब मैंने उन्हें गाना सुनाया था।' और इसलिए सभी को लगा कि मैं उनकी नाजायज बेटी हूं।"

    यह भी पढ़ें- 'वो मेरी जिंदगी निकाल...', बीवी Twinkle Khanna से पंगा लेने में डरे Akshay Kumar, भूल से भी नहीं करेंगे ये चीज

    आलिया भट्ट हुईं कन्फ्यूज

    जब सोशल मीडिया पर गलतफहमी तेजी से वायरल हो गई तो ऋषि कपूर को दोबारा एक पोस्ट कर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा था, "जन्मदिन मुबारक हो डियर। तुम अपनी मां के पेट में थी, जब मैं 1973 में फिल्म बॉबी के दौरान उनके लिए गाना गा रहा था, है ना?"

    Photo Credit - Instagram

    ट्विंकल खन्ना के इस बयान के बाद आलिया थोड़ी अनकंफर्टेबल हो गईं और काजोल को उन्हें रोकना पड़ा। फिर ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं तुम्हारी ननद नहीं हूं।" वरुण ने कहा, "उन्हें नहीं पता कि वह कैसे रिएक्ट करें।" बता दें कि डिंपल कपाड़िया ने ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है।

    यह भी पढ़ें- 'अरे यार नहीं जमा बस...' Salman Khan ने बताई असली वजह, क्यों नहीं चल पाया उनका रिलेशनशिप