Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tripti Dimri: ये हैं 'कला' में बेहतरीन अभिनय से दिल जीतने वाली तृप्ति डिमरी, रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 03 Dec 2022 03:35 PM (IST)

    Tripti Dimri हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म कला में तृप्ति डिमरी के बेजोड़ अभिनय की काफी तारीफ हो रही है। इससे पहले आपने इन्हें फिल्म बुलबुल में भी देखा होगा। अब वो रणबीर कपूर के साथ भी एक फिल्म में नजर आने वाली हैं।

    Hero Image
    Tripti Dimri who won hearts with her excellent performance in Qala

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tripti Dimri: नेटफ्लिक्स पर 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'कला'। इरफान खान के बेटे बाबिल ने इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की है। लेकिन सबका ध्यान जिसपर गया वो हैं बला की खूबसूरत एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी.. इस फिल्म को देखने बाद ये अंदाजा हो गया कि तृप्ति हसीन होने के साथ-साथ एक बेहतरीन अदाकारा भी हैं। 'कला' में उन्होंने मां की तवज्जो के लिए तड़पती एक बेटी और कामयाबी के लिए कुछ भी कर गुजरने वाली एक गायिका के बीच इतने अच्छे से तालमेल बिठाया है, जो देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं कला की तृप्ति डिमरी

    तृप्ति डिमरी ने 'कला' के किरदार में उतरने के लिए अपने रोम-रोम से अभिनय किया है। फिल्म में उनके बहुत से क्लोज शॉर्ट्स है जो बताते हैं कि वो पर्दे पर कितनी सहज नजर आती हैं। वैसे तृप्ति की ये पहली फिल्म नहीं है, इससे पहले भी उन्होंने तमाम फिल्मों में काम किया है, हालांकि उस तरह से वो अपनी पहचान हासिल नहीं कर पाई जिसकी वो हकदार हैं।

    बुलबुल में आई थीं नजर

    साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर एक फिल्म आई थी 'बुलबुल', इस फिल्म में भी तृप्ति ने लीड रोल प्ले किया था। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'बुलबुल' की लोगों ने काफी तारीफ की थी। फिल्म में राहुल बोस जैसे दिग्गज कलाकार होने के बावजूद तृप्ति लोगों को अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस करने में कामयाब रही थीं।

    'पोस्टर बॉयज' में किया था काम

    फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये एक्ट्रेस इतनी नई नहीं है, साल 2017 में उन्होंने 'पोस्टर बॉयज' से बॉलीवुड डेब्यू में किया था। इस फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े लीड रोल में नजर आए थे। हालांकि 'पोस्टर बॉयज' में तृप्ति का छोटा सा रोल देखने को मिला था, जिस कारण इन्हें ज्यादा नोटिस नहीं किया गया।

    साजिद खान की 'लैला मजनू' में भी थीं तृप्ति साजिद खान के निर्देशन में बनी साल 2018 की फिल्म 'लैला मजनू' में तृप्ति लीड रोल में नजर आई थीं। हालांकि ये फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और इसके साथ ही तृप्ति का करियर भी।

    रणबीर कपूर संग भी आएंगी नजर

    वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी जल्द ही रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'एनिमल' में आएंगी आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास आनंद तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म में भी है जिसमें तृप्ति अहम रोल में दिखाई देंगी, इस फिल्म के टाइटल का ऐलान होना अभी बाकी है। 

    ये भी पढ़ें

    Gadar 2: इस बार हैंडपंप नहीं उखाड़ेंगे सनी देओल बल्कि होगा धमाकेदार एक्शन, गदर 2 के सेट से लीक हुई बड़ी डिटेल

    Dev Anand Death Anniversary: इमरजेंसी का किया विरोध, इंदिरा गांधी को राजनीतिक दल बनाकर देवानंद ने दी थी चुनौती