कन्नड़-तमिल भाषा विवाद के बीच Kamal Haasan के फैंस ने चलाया ट्रेंड, बयान पर माफी नहीं मांग रहे Thug Life एक्टर
कमल हासन के कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए बयान की वजह से काफी बवाल हुआ। अभिनेता से माफी की डिमांड की गई लेकिन उन्होंने माफी मांगने के बजाय वहां पर अपनी फिल्म न रिलीज करने का निर्णय लिया। अब हाल ही में इस विवाद के बीच ठग लाइफ एक्टर के सपोर्ट में उनके

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कमल हासन और विवादों का नाता काफी गहरा रहा है। जल्द ही अभिनेता फिल्म ठग लाइफ में दिखाई देंगे। हालांकि, उससे पहले ही अभिनेता ने अपने एक बयान से बवाल मचा दिया है। उन्होंने कुछ दिनों पहले एक बयान देते हुए साउथ सुपरस्टार ने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है।
उनके इस बयान से कर्नाटक के लोग काफी खफा हो गए थे और अभिनेता से माफी मांगने के लिए कहा था। हालांकि, इसके विपरीत न तो एक्टर ने माफी मांगी, उल्टा उन्होंने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' (Thug Life Movie) को कर्नाटक में न रिलीज करने का फैसला लिया। इस पूरे विवाद के बीच अब कमल हासन के देशभर के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चला दिया है।
कमल हासन के फैंस ने सोशल मीडिया पर चलाया ये ट्रेंड?
कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए बयान के लिए जब माफी मांगने से इनकार किया, तो इस पर अदालत ने अभिनेता को कहा कि ये उनका 'अहंकार' बोल रहा है, जिसे लेकर अब अभिनेता के फैंस सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में उतर आए हैं और पूछ रहे हैं कि वह किस गलती की माफी मांगे?
यह भी पढ़ें: 'किसी को ठेस पहुंचाई है तो माफी मांगें...', कमल हासन केस में कर्नाटक हाईकोर्ट ने क्या-क्या कहा?
Photo Credit- X Account
आई स्टैंड विद कमल हासन (#IStandWithKamalHaasan) ट्रेंड चलाते हुए एक यूजर ने लिखा, "कमल हासन ने क्या गलत कहा, 7वीं क्लास की तमिल टेक्स्ट बुक में भी ये ही मेंशन है कि कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और द्रविड़ जैसी भाषाएं तमिल से ही निकली हैं। तमिल सभी भाषाओं की मां है"।
Photo Credit- X Account
यूजर्स ने कहा माफी मांगने से इनकार करना गलत नहीं है
एक यूजर ने 'ठग लाइफ' एक्टर के बयान को लेकर माफी न मांगने के फैसले को सपोर्ट किया है। फैन ने लिखा, "कन्नड़ की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है, लेकिन तमिल का कन्नड़ भाषा पर इन्फ्लुएंस है, ये एक सच्चाई है, अपमान नहीं। कमल हासन की बात को गलत तरीके से लिया गया है। उनका माफी न मांगना अहंकार नहीं, बल्कि सिद्धांत है"।
Photo Credit- X Account
दूसरे यूजर ने लिखा, "कमल हासन जो बोल रहे हैं, वह 100% सही है। तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है। कन्नड़ और सभी अन्य भाषाएं तमिल से जुड़ी हुई हैं। ये भाषा का इतिहास है, किसी का अपमान नहीं। सच्चाई को माफी की जरूरत नहीं होती, इतिहास को किसी की परमिशन नहीं चाहिए"।
कर्नाटक में ठग लाइफ के रिलीज न होने से मेकर्स का नुकसान?
कर्नाटक में अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' को रिलीज न करने से मेकर्स को12 से 15 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ सकता है। ये फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन, अभिरामी, सान्या मल्होत्रा सहित कई एक्टर्स नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।