'आप होंगे कमल हासन, मगर...', कन्नड़ भाषा विवाद पर हाईकोर्ट की एक्टर को फटकार
तमिल सुपरस्टार कमल हासन की कन्नड़ भाषा पर टिप्पणी से कर्नाटक में विरोध हुआ। कर्नाटक सरकार ने उनकी फिल्म ठग लाइफ को बैन कर दिया। हाईकोर्ट ने कमल हासन से माफी मांगने को कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि उन्हें जनता की भावनाएं आहत करने का अधिकार नहीं है। उनके वकील ने कहा कि एक्टर की मंशा किसी की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी।

एएनआई, नई दिल्ली। दक्षिण भारत में भाषा में छिड़े विवाद में तमिल सुपरस्टार कमल हासन भी कूद पड़े थे। कमल हासन ने कन्नड़ भाषा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका कर्नाटक में भारी विरोध हुआ। नतीजतन कर्नाटक सरकार ने कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' को बैन कर दिया, जिसे लेकर कमल हासन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन हाईकोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली है।
कमल हासन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट ने उनसे माफी मांगने को कहा था। मगर कमल हासन ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें जमकर फटकार लगा दी।
कर्नाटक हाईकोर्ट की फटकार
कमल हासन के माफी न मांगने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जस्टिस एम नागप्रसन्ना ने कहा, "आप कमल हासन होंगे, लेकिन आपको जनता की भावनाएं आहत करने का कोई अधिकार नहीं है। सभी के लिए पानी, जमीन और भाषा जरूरी है।"
कमल हासन का बयान
दरअसल कमल हासन ने अपने एक बयान में कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से ही हुआ है। इसे लेकर कर्नाटक में काफी विरोध किया गया। कर्नाटक सरकार के एक्शन के बाद कमल हासन ने हाईकोर्ट का रुख किया और राज्य में अपनी फिल्म को रिलीज करने की अनुमति मांगी।
वकील ने रखी दलील
कमल हासन के वकील का कहना है कमल हासन ने सिर्फ बयान दिया था। वो किसी भाषा का अपमान नहीं करना चाहते थे और न ही उनकी मंशा किसी की भावनाओं को आहत करने की थी। ऐसे में कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) और कर्नाटक सरकार उनकी फिल्म पर रोक नहीं लगा सकती है।
कर्नाटक हाईकोर्ट ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-
कमल हासन ने अपने इस बयान के लिए कोई माफी नहीं मांगी। यह ऐसी चीजें हैं, जिन्हें लेकर लोग भावुक हो जाते हैं। देश का बंटवारा भी भाषा के आधार पर हुआ था। उनके इस बयान से पूरे राज्य में अशांति का माहौल है। लोग उनसे सिर्फ माफी मांगने को कह रहे हैं।
#ThuglifeTrailer Out Now
WATCH NOW - https://t.co/ELllM2r0Yr #Thugfluencers#ThuglifeAudioLaunch from May 24#Thuglife#ThuglifeFromJune5 #KamalHaasan #SilambarasanTR #IMAX
A #ManiRatnam Film
An @arrahman Musical@ikamalhaasan @SilambarasanTR_ #Mahendran @bagapath… pic.twitter.com/nXSzK6WyFJ
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) May 17, 2025
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ'
बता दें कि सुपरस्टार कमल हासन 38 सालों बाद मणिरत्नम के साथ काम कर रहे हैं। वो फिल्म 'ठग लाइफ' से बड़े पर्दे पर एंट्री करेंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री तृषा कृष्णन नजर आएंगी। इसके अलावा अली फजल, पंकज त्रिपाठी और रोहित सराफ भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।