Thug Life First Review: पैसा वसूल या निकली फिजूल! आ गया Kamal Haasan की ठग लाइफ का पहला रिव्यू
Thug Life Review साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) की मोस्ट अवेटेड मूवी ठग लाइफ गुरुवार से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच एक फेमस फिल्म समीक्षक ने इस मूवी का रिव्यू किया है और बताया है कि कमल की ये एक्शन थ्रिलर देखने लायक है या नहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लेटेस्ट फिल्मों के लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिलता है। खासतौर पर जब वो मूवी साउथ सिनेमा की हो तो ये क्रेज दोगुना हो जाता है। साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) की बहुचर्चित फिल्म ठग लाइफ आज से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
निर्देशक मणि रत्नम की इस अगली पेशकश को देखने के लिए सिनेप्रेमी काफी उत्साहित हैं। इस बीच एक्शन थ्रिलर ठग लाइफ का पहला रिव्यू (Thug Life) सामने आ गया है, जो ये बता रहा है कि कमल की ये मूवी देखने लायक है या नहीं। आइए इस डिटेल्स में जानते हैं।
कैसी है फिल्म ठग लाइफ?
5 जून को ठग लाइफ को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा चुका है। मणि रत्नम, कमल हासन और संगीतकार ए आर रहमान की तिकड़ी ने मिलकर ठग लाइफ को खास बनाने की कोशिश की है। मूवी का पहला रिव्यू सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो फिल्म क्रिटिक उमेर संधू ने साझा किया है। एक्स पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कमल हासन की फिल्म के बारे में लिखा है-
ये भी पढ़ें- Kamal Haasan के बयान से नाराज कर्नाटक सरकार, एक्टर की फिल्मों पर लग सकता है बैन
ये पहला रिव्यू है फिल्म ठग लाइफ का, ये एक क्लट क्लासिक एक्शन थ्रिलर है। मूवी में कमल हासन और सिलम्बरासन राजेंदर ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। बेहतरीन कहानी और एक्शन इसमें देखने को मिलता है। मणि रत्नम और ए आर रहमान का जानदार कॉम्बो एक बार फिर से कमबैक कर रहा है। इसके अलावा संधू ठग लाइफ को 3.5/5 की पॉजिटिव रेटिंग दी है।
First Review #Thuglife ! It’s a Cult Classic Thriller with terrific performances by #KamalHaasan & #STR. Power Packed Story & Action Stunts. #ARRehman & #ManiRatnam Deadly combo is Back with Bang !! Go for it !
3.5⭐️/5⭐️ pic.twitter.com/npI7JVUlNz
— Umair Sandhu (@UmairSandu) June 2, 2025
उमेर संधू के इस ट्वीट के जरिए ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि कमल की ठग लाइफ एक फुल पैसा वसूल मूवी है। उम्मीद है कि रिलीज के पहले दिन ये एक्शन थ्रिलर थिएटर्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक धमाल मचाती हुई नजर आ सकती है।
ठग लाइफ से कमल को काफी उम्मीद
बतौर अभिनेता कमल हासन के लिए ठग लाइफ की सक्सेस बहुत जरूरी है। बीते समय में कल्कि 2898 एडी के अलावा उनकी इंडियन 2 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इस आधार पर ठग लाइफ का हिट होना बहुत अहम बन जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।