Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी…’, Kamal Hassan के विवादित बयान से कर्नाटक में मचा बवाल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 28 May 2025 11:34 AM (IST)

    कमल हासन (Kamal Haasan) इन दिनों ठग लाइफ (Thug Life) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म से जुड़े एक इवेंट के दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसको लेकर अब विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। कन्नड़ समर्थक समूहों ने उनसे माफी की मांग की है और कर्नाटक में प्रतिबंध की धमकी दी है। आइए जानते हैं समझते हैं पूरा मामला।

    Hero Image
    तमिल- कन्नड़ बयान में बुरे फंसे ठग लाइफ स्टार (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kamal Hassan Controversial Statement: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। कुछ समय पहले उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' में तृषा कृष्णन के साथ रोमांटिक सीन को लेकर उनकी आलोचना हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इस बार उनकी एक बात ने कर्नाटक में हंगामा खड़ा कर दिया है। 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में कमल हासन ने ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद प्रोकन्नड़ संगठनों और नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

    कमल हासन ने क्या कहा?

    ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान कमल हासन ने तमिल में कहा, 'उयिरे उरवे तमिऴे', जिसका मतलब है 'मेरी जान और मेरा रिश्ता तमिल से है।' इस दौरान कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार भी मौजूद थे। कमल ने शिवराजकुमार का जिक्र करते हुए कहा, 'शिवराजकुमार मेरे परिवार का हिस्सा हैं, जो दूसरे राज्य में रहते हैं। जब मैंने कहा कि मेरा परिवार तमिल है, तो इसमें आप भी शामिल हैं, क्योंकि आपकी भाषा तमिल से ही जन्मी है।' कमल हासन के इस बयान ने कन्नड़ भाषा को तमिल से उत्पन्न बताकर विवाद खड़ा कर दिया।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Thug Life में लगेगा ग्लैमर का तड़का, Mani Ratnam ने बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री पर दिया बड़ा हिंट

    कर्नाटक में भड़का विरोध

    कमल हासन का यह बयान जैसे ही सामने आया, प्रोकन्नड़ संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। खासकर कन्नड़ रक्षण वेदिका ने उनके बयान को अपमानजनक बताया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बेंगलुरु में 'ठग लाइफ' के पोस्टर फाड़ दिए और कमल हासन के खिलाफ नारेबाजी की।

    Photo Credit- Instagram

    संगठन के प्रमुख प्रवीण शेट्टी ने कहा, 'कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को तमिल से बाद में पैदा हुआ बताया, जो गलत है। अगर वह कर्नाटक में काम करना चाहते हैं, तो उन्हें ऐसे बयान देने से बचना होगा।'

    आंदोलन की मिली अभिनेता को चेतावनी

    प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर कमल हासन ने भविष्य में इस तरह की बात दोहराई, तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। प्रवीण शेट्टी ने यह भी कहा कि वह कमल हासन पर काली स्याही फेंकने की योजना बना रहे थे, लेकिन अभिनेता इवेंट से पहले ही चले गए। इस विवाद ने एक बार फिर कमल हासन को सुर्खियों में ला दिया है।

    ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan नहीं ये स्टारकिड था Bunty Aur Babli के लिए पहली पसंद, इस कारण से रिजेक्ट किया रोल

    comedy show banner