20 साल पहले Hrithik Roshan ने क्यों रिजेक्ट की थी Bunty Aur Babli? इस कारण नहीं बन पाई थी बात
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली (Film Bunty Aur Babli) तो आपको याद ही होगी। फिल्म का निर्देशन शाद अली (Shaad Ali) ने किया था जिन्होंने हाल ही में खुलास किया कि अभिषेक बच्चन मूवी के लिए उनकी पहली पसंद नहीं थे। अभिषेक को यह फिल्म सुपरस्टार एक्टर के रिजेक्शन के बाद मिली थी। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'बंटी और बबली' को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म के गाने आज भी लोग बड़ी पसंद से सुनते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए अभिषेक से पहले किसी और सुपरस्टार को चुना गया था? जी हां, डायरेक्टर शाद अली ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि इस रोल के लिए उनकी पहली पसंद एक और बड़ा सितारा था। आइए जानते हैं पूरा माजरा।
अभिषेक बच्चन की जगह लेता ये स्टारकिड
शाद अली ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि 'बंटी और बबली' के लिए उनकी पहली पसंद ऋतिक रोशन थे। उन्होंने कहा, "हमने ऋतिक के साथ कई महीनों तक बात की थी। उनके पिता राकेश रोशन को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी और वह चाहते थे कि ऋतिक यह फिल्म करें।"
Photo Credit- IMDb
लेकिन ऋतिक ने इस रोल को करने से मना कर दिया। वजह थी कि वह उस समय छोटे शहर के किरदार को निभाने में सहज नहीं थे। शाद अली ने बताया कि ऋतिक को एक छोटे शहर के ठग का किरदार निभाने में कुछ हिचकिचाहट थी। हालांकि, ऋतिक ने फिल्म की कहानी में एक खास योगदान जरूर दिया था।
इस कारण से रिजेक्ट कर दी थी फिल्म
ऋतिक ने फिल्म के क्लाइमेक्स का आइडिया दिया था। उन्होंने सुझाव दिया कि बंटी और बबली को आखिरी सीन में फिर से ठगी करते हुए दिखाया जाए। ऋतिक का कहना था कि ये किरदार सुपरमैन की तरह हैं, जो अपनी पुरानी जिंदगी में वापस नहीं जा सकते। पहले स्क्रिप्ट में बंटी और बबली को सजा से छूटने के बाद अच्छे नागरिक बनते दिखाया गया था, लेकिन ऋतिक के इस आइडिया को मेकर्स ने पसंद किया और इसे फिल्म में जोड़ा गया।
Photo Credit- Instagram
'बंटी और बबली' के बारे में....
'बंटी और बबली' 27 मई 2005 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने पहली बार अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को एक साथ पर्दे पर लाया था। साथ ही यह इकलौती फिल्म है जिसमें अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन एक साथ नजर आए। फिल्म का गाना 'कजरा रे' भी सुपरहिट हुआ था। इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बन चुका है सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ने अहम भूमिका निभाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।