Thug Life में लगेगा ग्लैमर का तड़का, Mani Ratnam ने बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री पर दिया बड़ा हिंट
ठग लाइफ (Thug Life) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका निर्देशन मणि रत्नम कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस की ऐंट्री पक्की कर दी है। आइए जाने हैं उनके बारे में..

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मणि रत्नम और कमाल हासन की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। उनकी आगामी फिल्म थग लाइफ की चर्चा जोरों पर है, और अब एक नया खुलासा फैंस का उत्साह दोगुना कर रहा है। इस फिल्म में बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री की खास एंट्री होने वाली है, जिसने अपनी एक्टिंग और डांस से पहले ही दर्शकों का दिल जीता है। यह फिल्म 5 जून 2025 को रिलीज होगी, और इसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।
मणि रत्नम की फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री
हाल ही में मणि रत्नम ने तमिल मैगजीन विकटान को दिए इंटरव्यू में इस अभिनेत्री की भूमिका पर खुलकर बात की। यह कोई और नहीं, बल्कि सान्या मल्होत्रा हैं, जो थग लाइफ में एक खास कैमियो रोल में नजर आएंगी। मणि रत्नम ने बताया, “सान्या का किरदार फिल्म में छोटा है और वह सिर्फ एक गाने में दिखेंगी।
Photo Credit- Instagram
यह एक दोस्ताना भूमिका है। वह शानदार डांसर हैं और बहुत अच्छी इंसान भी।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म की कहानी दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसलिए सान्या को उनके नॉर्थ इंडियन लुक और स्टाइल के लिए चुना गया, ताकि कहानी में क्षेत्रीय सच्चाई बनी रहे।
ये भी पढ़ें- Cannes 2025 रेड कारपेट पर Alia Bhatt की दूसरी झलक, ब्लू स्टोन गाउन और हेड पीस से नहीं हटेंगी नजरें
सान्या के डांस ने बनाया दीवाना
सान्या ने फिल्म के पहले गाने जिंगुचा में सिलंबरासन टीआर के साथ अपने डांस से सबको हैरान कर दिया था। यह गाना शादी के माहौल में फिल्माया गया है, और सान्या की एनर्जी ने इसे चार चांद लगा दिए। एआर रहमान के म्यूजिक से सजा यह गाना स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर हिट हो चुका है। इसके बाद दूसरा गाना सुगर बेबी भी रिलीज हुआ, जो चार्ट्स पर छा रहा है।
Photo Credit- X
ठग लाइफ फिल्म के बारे में...
ठग लाइफ में कमाल हासन रंगराया साक्थिवेल नाइकर के रोल में हैं, जो एक क्रूर गैंगस्टर की कहानी है। सिलंबरासन, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेल्वन, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल, और रोहित सराफ जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं। यह गैंगस्टर ड्रामा मणि रत्नम और कमाल हासन की 1987 की क्लासिक नायगन के बाद उनकी मोस्ट अवेटेड की वापसी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।