Kamal Haasan के बयान से नाराज कर्नाटक सरकार, एक्टर की फिल्मों पर लग सकता है बैन
Kamal Haasan के कन्नड़ भाषा पर दिए गए विवादित बयान से कर्नाटक में गुस्सा अब उफान पर आ गया है। राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कमल हासन से माफी की मांग की है अन्यथा उनकी फिल्मों पर राज्य में प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कमल हासन के कन्नड़ भाषा पर दिए गए विवादास्पद बयान ने कर्नाटक में तूफान खड़ा कर दिया है। कर्नाटक के कन्नड़ और संस्कृति मंत्री शिवराज तंगडगी ने कमल हासन की फिल्मों पर बैन लगाने की चेतावनी दी है, क्योंकि उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया। यह विवाद उनकी आगामी फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान शुरू हुआ था, जहां उन्होंने कहा कि "कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है।"
क्या है पूरा विवाद?
कमल हासन ने चेन्नई में ठग लाइफ के एक इवेंट में कहा, "मेरी जिंदगी और परिवार तमिल है। आपकी (कन्नड़) भाषा तमिल से जन्मी है, इसलिए आप भी इसमें शामिल हैं।" इस बयान से कर्नाटक में कई लोग नाराज हो गए। कन्नड़ रक्षक वेद जैसे संगठनों ने इसे कन्नड़ भाषा और संस्कृति का अपमान बताया था। बेलगावी, मैसूर, हुबली और बेंगलुरु में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए, जहां उनके पोस्टर तक जलाए गए।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- दो अभिनेत्रियो संग 70 साल के Kamal Haasan के रोमांस ने लोगों को कर दिया हैरान, Thug Life का सीन हुआ वायरल
मंत्री और फिल्म चैंबर का रुख
मंत्री शिवराज तंगडगी ने कहा था, "कोई कितना भी बड़ा हो, कन्नड़ भाषा, कन्नड़गों या कर्नाटक की जमीन और पानी के खिलाफ बोलना बर्दाश्त नहीं होगा।" उन्होंने कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) को पत्र लिखकर कमल हासन की फिल्मों पर बैन की मांग की थी।
Photo Credit- X
KFCC ने 30 मई तक माफी मांगने की समय सीमा दी थी, लेकिन कमल हासन ने माफी से इनकार कर दिया। KFCC अध्यक्ष एम. नरसिम्हालु ने कहा, "हमने थिएटर मालिकों और वितरकों से कहा है कि जब तक माफी नहीं मिलती, फिल्म ठग लाइफ रिलीज नहीं होगी।"
कमल हासन का जवाब
कमल हासन ने कहा, "मैंने प्यार से यह बात कही थी। अगर मैं गलत हूं, तो माफी मांगूंगा, वरना नहीं।" उन्होंने तमिलनाडु की समावेशी संस्कृति का हवाला देते हुए कहा कि वहां अलग-अलग समुदायों के लोग मुख्यमंत्री बने हैं।
कर्नाटक में ठग लाइफ की रिलीज पर खतरा मंडरा रहा है, जो 5 जून को रिलीज होने वाली है। कन्नड़ संगठनों ने बेंगलुरु पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है, लेकिन अभी तक कोई FIR नहीं हुई।
ये भी पढ़ें- OTT पर अकेले नहीं देख पाएंगे साउथ की ये 5 हॉरर थ्रिलर, कहानी का ट्विस्ट हैंग कर देगा दिमाग की हार्ड डिस्क
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।